Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सड़क पर फेंका मेडिकल वेस्ट, कार्रवाई का निर्देश

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के गां

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Feb 2021 06:40 PM (IST)
Hero Image
सड़क पर फेंका मेडिकल वेस्ट, कार्रवाई का निर्देश

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक दौरान मिशन अस्पताल की ओर से सड़क पर मेडिकल वेस्ट फेंकने का मामला उठा तो डीएम ने इस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश सीएमओ को दिया। कहा, नोटिस व जुर्माना से भी सुधार न हो तो ऐसे लोगों के खिलाफ मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने का मुकदमा दर्ज कराया जाए।

पर्यावरण को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा, जिन नगरीय क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है वह कूड़े को डंपिग ग्राउंड में ही डलवाये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए और काजी हाउस की सूची व उसमें कितने पशु रखने की क्षमता हैं इसकी जानकारी उन्हें दें। शहरी क्षेत्र में कूड़ा तालाबों में डालने के मुद्दे में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि तालाबो में कूड़ा न डाला जाए। ईओ नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि अरबपुर में जल भराव की समस्या है जिसका निस्तारण तत्काल कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर अभिलेखों में दर्ज तालाबों, झीलों की सूची ले लें और सुनिश्चित करें कि कही अवैध कब्जे तो नहीं हैं। उन्होंने वर्ष 2021-22 में वृक्षारोपण के लिए विभागवार भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, एडीएम न्यायिक विनीता सिंह, डीआईओएस महेंद्र सिंह, डीएसओ अंजनी कुमार, डीपीआरओ अजय आनंद सरोज, डीएफओ प्रसिद्ध नारायन राय, ईओ नगर पालिका मीरा सिंह, ईओ नगर पंचायत बिंदकी निरुपमा प्रताप, जहानाबाद कुलदीप सिंह, किशनपुर अजय कुमार पांडेय, बहुआ राजकुमार आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर