UP Politics : सांसद चंद्रशेखर ने भाजपा पर कसा तंज; कहा- एकबार सत्ता से हटे तो दोबारा उदय होने वाला नहीं
सम्मेलन में उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं महराज सिंह भारती की जयंती संयुक्त रूप से मनाई और इनके विचारों को आम जनों से अपनाने की बात कही। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इससे पूर्व वह डा. भीमराव आंबेडकर महाराजा बिजली पासी कर्पूरी ठाकुर अवंतीबाई बुद्ध पार्क में गए और महापुरूषों की मूर्तियों में मल्यार्पण कर नमन किया।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। यूपी की नगीना सीट से सांसद एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रविवार को जिले में रहे। उन्होंने शहर के राधानगर क्षेत्र में एक मैरिज हाल में एक सम्मेलन को संबोधित किया। बोले भाजपा से सत्ता संभल नहीं रही है, यूपी के अंदर भय का माहौल है। यह एक बार सत्ता से हटे तो इस पार्टी का दोबारा उदय होने वाला नहीं है। उन्होंने दबे कुचले और कमजोर वर्ग के लोगों को एकजुट होकर एक बैनर के नीचे आकर अपनी शक्ति दिखाने की बात कही।
पत्रकार दिलीप सैनी के परिजनों से की मुलाकात
सम्मेलन में उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं महराज सिंह भारती की जयंती संयुक्त रूप से मनाई और इनके विचारों को आम जनों से अपनाने की बात कही। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इससे पूर्व वह डा. भीमराव आंबेडकर, महाराजा बिजली पासी, कर्पूरी ठाकुर, अवंतीबाई, बुद्ध पार्क में गए और महापुरूषों की मूर्तियों में मल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड को संसद में उठाने की बात कहते हुए उनके स्वजन से मुलाकात की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल सेवा संस्थान के कैलाश प्रताप सिंह ने की। यहां पर मुख्य वक्ता के रूप में रानीगंज प्रतापगढ़ से विधायक डा. आरके वर्मा, रामेश्वर पवन, नीरज भाई पटेल आदि रहे।यहां पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल, अमन राज गौतम, उपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।