सेना में अग्निपथ भर्ती के विरोध में प्रदर्शन की मांगी अनुमति
सेना भर्ती अग्निपथ के विरोध में डीएम से प्रदर्शन की मांगी अनुमति
By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Jun 2022 04:42 PM (IST)
सेना में अग्निपथ भर्ती के विरोध में प्रदर्शन की मांगी अनुमति
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : केंद्र सरकार की ओर से सेना में युवाओं के लिए लागू की गई अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध शुरू हो गया है। युवाओं ने केंद्र सरकार के इस विकल्प को पूरी तरह से नकार दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीएमपी डिग्री कालेज के पूर्व अध्यक्ष करन सिंह परिहार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें 26 जून दिन रविवार को एक दिवसीय प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि पिछले दो, तीन वर्षों से सेना में भर्ती नहीं हुई है। इससे युवाओं में पहले से ही भारी असंतोष व्याप्त है। अब नियमों में बदलाव कर चार वर्षीय सेना भर्ती ने उनकी निराशा को और बढ़ा दिया है। भारतीय सेना की नौकरी करने वाले युवा को न ही पेंशन और न ही कैंटीन सहित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सेना की तैयारी करने वाले युवाओं को पीएसी मैदान में एकत्र करेंगे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।