UP News: पीएम मोदी की 17 मई को इस जिले में होगी जनसभा, भाजपाइयों ने बैठक कर बनाई रणनीति
लोकसभा चुनाव को लेकर 17 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा करने जिले आ रहे हैं। कार्यक्रम तय होते ही भाजपा में तैयारियों को लेकर तेजी दिखाई दी। पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय चुनाव संयोजक दिनेश बाजपेयी सभा प्रभारी आशीष मिश्र विधायकों में जयकुमार सिंह जैकी राजेंद्र पटेल कृष्णा पासवान सहित शीर्ष भाजपाइयों की बैठक बुलाई गई।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर 17 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा करने जिले आ रहे हैं। कार्यक्रम तय होते ही भाजपा में तैयारियों को लेकर तेजी दिखाई दी। पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, चुनाव संयोजक दिनेश बाजपेयी, सभा प्रभारी आशीष मिश्र, विधायकों में जयकुमार सिंह जैकी, राजेंद्र पटेल, कृष्णा पासवान सहित शीर्ष भाजपाइयों की बैठक बुलाई गई।
बैठक में जनसभा को लेकर चर्चा की गई और जिम्मेदारियों को बांटा गया। विशेष रूप से 31 तरह के कार्यों को बांटा गया। व्यवस्था प्रमुख, पेयजल, चिकित्सा, पार्किंग की रूपरेखा और जिम्मेदारियां दी गईं। सभा स्थल पर महिला ब्लॉक प्रबंधन के साथ ही, स्वच्छता, मंच व मानिटरिंग टीम को उनके दायित्वों के निर्वहन की बात दोहराई गई।जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने उपस्थित प्रदेश व क्षेत्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनसभा व्यवस्था टीमें जिम्मेदारियों के निर्वहन में लग गयी हैं। हम विश्वास दिलाते हैं देश के प्रधानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी। इस मौके पर व्यवस्था प्रमुख चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, नीरज सिंह मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रिंकू लोहारी, सभासद विनय तिवारी, विक्रम सिंह चन्देल, अमित शिवहरे, प्रदीप गर्ग, पवन मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम् तिवारी, विनोद गौतम आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हो सकता है यह दिग्गज नेता, अमित शाह से मुलाकात से बाद सियासी अटकलें तेज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।