सरकारी अध्यापकों के प्रमोशन की राह हुई आसान, ग्रीष्मावकाश में पूरी होगी प्रक्रिया; इस जिले में 832 शिक्षकों को होगा फायदा
बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक और अध्यापिकाओं को प्रमोशन देकर प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और जूनियर विद्यालयों का सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया हाई कोर्ट में याचिका दाखिल होने के चलते ठप पड़ी थी। असल में एक शिक्षक संगठन ने प्रक्रिया को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके चलते शासन ने प्रक्रिया को रोक दिया था। जिससे शिक्षकों का प्रमोशन भी रुक गया था।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापक और अध्यापिकाओं को प्रमोशन देकर प्राथमिक के प्रधानाध्यापक और जूनियर विद्यालयों का सहायक अध्यापक बनाने की प्रक्रिया हाई कोर्ट में याचिका दाखिल होने के चलते ठप पड़ी थी।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में ही होगा प्रमोशन
इसे भी पढ़ें: होलिका दहन के दिन मंदिर में लिए सात फेरे, सुहागरात से पहले नकदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।