इब्राहिमपुर मजरे जगजीवनपुर गांव में नरेंद्र पटेल हत्याकांड के राजफाश में जुटी पुलिस आशनाई के बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी है। दिवंगत के दोस्तों से पूछताछ कर एक रिश्तेदार व उसके पुत्र को उठाकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। उधर पड़ोस में एक बरात आई थी। जिससे अनुमान है कि बरात में डीजे के गूंज से दिवंगत की चीखें दब गईं और कोई जान नहीं सका।
संवाद सहयोगी, खागा। इब्राहिमपुर मजरे जगजीवनपुर गांव में नरेंद्र पटेल हत्याकांड के राजफाश में जुटी पुलिस आशनाई के बिंदु पर छानबीन शुरू कर दी है। दिवंगत के दोस्तों से पूछताछ कर एक रिश्तेदार व उसके पुत्र को उठाकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। उधर, पड़ोस में एक बरात आई थी। जिससे अनुमान है कि बरात में डीजे के गूंज से दिवंगत की चीखें दब गईं और कोई जान नहीं सका।
दिवंगत के बड़े भाई जितेंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल जाकर काली जैकेट, काली जींस व लाल फुट कमीज देखकर भाई नरेंद्र की शिनाख्त कर ली। परिवार में किसी से भूमि विवाद व झगड़े की रंजिश नहीं थी। वह मूलरूप से किशुनपुर थाने के पहोरा गांव के रहने वाले हैं और 16 साल पहले इब्राहिमपुर गांव में आकर बस गए थे।
ग्रामीणों में चर्चा रही कि क्षेत्र में एक रिश्तेदार भी रहते हैं। जहां युवक आता जाता था तो रिश्तेदार विरोध करता था। घटनास्थल पर सिर कटा शव मिला हैं लेकिन उसके आसपास खून न मिलने से अनुमान है कि हत्या कहीं बाहर करके धड़ यहां फेंका गया है।
सीओ बृजमोहन राय ने बताया कि कुछ नजदीकियों से जानकारी जुटाकर हर बिंदुओं पर जा रही है। दिवंगत के भाई जितेंद्र की तहरीर पर अज्ञात में हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।