UP News: बारिश में ढही कच्ची कोठरी… मलबे में परिवार के सात लोग दबे, मां-बेटे समेत तीन की मौत, घर में कोहराम
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हरदौली गांव में बारिश के कारण एक कच्ची कोठरी ढह गई जिसमें एक परिवार के सात सदस्य दब गए। इस हादसे में मां और बेटे की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर परिवार को निकाला और पुलिस को सूचना दी।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। कोतवाली बिंदकी के हरदौली गांव में वर्षा के दौरान कच्ची कोठरी ढह गई। कोठरी की दीवार पर रखे टीन शेड के नीचे सोया पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसा सोमवार की भोर 4:30 बजे का है।
कोठरी ढहने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर से बाहर आए और शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र किया। इसके बाद मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में गृहस्वामी उसकी मां व पत्नी की मौत हो गई है। दंपती के चार बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हरदौली गांव के मुकेश बाजपई ने घर में बनी कच्ची कोठरी की दीवार में टीन शेड डाल रखा था। रविवार की शाम रोजमर्रा की तरह 54 वर्षीय मुकेश बाजपई, 90 वर्षीय मां माधुरी, 50 वर्षीय पत्नी रनों, पुत्री क्षमा, प्रकाशनी, कामिनी व पुत्र प्रखर के साथ अलग अलग चारपाई पर सोए थे।
सोमवार की भोर 4:30 बजे मिट्टी की मोटी दीवारों की बनी कोठरी वर्षा के दौरान तीन शेड सहित ढह गई। जिससे पूरा परिवार कोठरी के मलबे में दब गया। पड़ोसी शैलेंद्र की कोठरी ढहने की आवाज सुनकर नींद खुली तो वह कमरे से बाहर आए।
पूरे परिवार को मलबे में दबा देख शोर मचा पड़ोसियों को एकत्र किया। इसके बाद गांव के लल्लू ने दौड़कर पूरे गांव में शोर मचा तो पूरा गांव एकत्र हो गया। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर पूरे परिवार को बाहर निकाला। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
सभी घायलों को सीएचसी बिंदकी लाया गया। यहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. अब्दुल हक ने गृहस्वामी मुकेश व उनकी मां माधुरी को मृत घोषित कर दिया है। पत्नी व बच्चों सहित पांच घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी लान सिंह ने बताया कि गृहस्वामी व उसकी मां को सीएचसी में मृत घोषित किया गया था। पत्नी की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।