Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Police Exam: निकल गई थी उम्र, 6 साल कम कराकर बनवाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र-आधार; अभ्यर्थी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आज दो पालियों में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। वहीं भर्ती परीक्षा में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फतेहपुर के एक परीक्षा केंद्र पर औरैया का एक अभ्यर्थी पकड़ा गया है जिसने अपनी उम्र 6 साल कम कराकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:28 PM (IST)
Hero Image
उम्र कम कराकर परीक्षा देने गया अभ्यर्थी गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

जागरण संवाददाता, फतेहपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में मलवां थाने के अल्लीपुर स्थित जोधा सिंह अटैचा ठा. दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय केंद्र में  शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा में चेकिंग दौरान औरैया का एक अभ्यर्थी पकड़ा गया।

छह वर्ष कम कराकर दोबारा आइ बनवा दिया परीक्षा

अभ्यर्थी के पास से दो आधारकार्ड मिले। ये आधारकार्ड वर्ष 1996 व वर्ष 2002 जन्मतिथि थी। पकड़े गए अभ्यर्थी ने पूछताछ में बताया कि पुलिस भर्ती में उसकी उम्र निकल गई थी जिस पर उसने 6 वर्ष कम कराकर दोबारा फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से आधारकार्ड बनवाया था। हालांकि पुलिस इस पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

प्रवेश पत्र व दो आधार कार्ड बरामद

सीओ सिटी सुशील दुबे ने बताया कि पकड़ा गया अभ्यर्थी तुलसी यादव औरैया जिले के अछल्दा थाने के गपकापुर गांव का रहने वाला है जिसके पास से प्रवेश पत्र व दो आधारकार्ड बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- 'भारत का सबसे बड़ा वन कौन-सा है?', पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये 16 सवाल; अभ्यर्थियों का चकराया सिर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें