Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचा विभाग, जेई व एसएसओ से झड़प; जमकर हुआ हंगामा

बकाए बिल पर कनेक्शन काट रहे जेई व एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) की टीम से ग्रामीणों ने झड़प शुरू कर दी। बिजली कर्मियों की सूचना पर हंगामे के बीच पहुंची असोथर पीआरवी टीम ने मामला शांत कराया। इसके बाद बिजली कर्मियों की टीम ने 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर अतिशीघ्र बिल जमा करने के निर्देश दिए। जहां पर बकाएदार प्रदीप व किशन के कनेक्शन काट दिए।

By Yogendra kumar patel Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 26 Dec 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंचा विभाग, जेई व एसएसओ से झड़प; जमकर हुआ हंगामा

संवाद सूत्र, जागेश्वरधाम। बकाए बिल पर कनेक्शन काट रहे जेई व एसएसओ (सब स्टेशन आपरेटर) की टीम से ग्रामीणों ने झड़प शुरू कर दी। बिजली कर्मियों की सूचना पर हंगामे के बीच पहुंची असोथर पीआरवी टीम ने मामला शांत कराया। इसके बाद बिजली कर्मियों की टीम ने 30 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर अतिशीघ्र बिल जमा करने के निर्देश दिए।

गाजीपुर फीडर के अवर अभियंता परशुराम के नेतृत्व में एसएसओ रवि शुक्ला, लाइनमैन मयंक श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, रमाकांत, केशव शरन, मीटर रीडर रामनारायन, राजेश कुमार आदि सोमवार को दोपहर हसवा ब्लाक के बुधरामऊ गांव पहुंचे। जहां पर बकाएदार प्रदीप व किशन के कनेक्शन काट दिए।

ग्रामीणों ने ये कहकर झड़प व हंगामा करना शुरू कर दिया कि जिनके घरों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं उनके नामों के बकाए बिल के साथ पहले रसीद दें। जिस पर एसएसओ ने पीआरवी टीम को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद बिजली कर्मियों ने तीस बकाएदारों के कनेक्शन काटे।

बुधरामऊ में इन बकाएदारों के कटे कनेक्शन

एसएसओ रवि शुक्ला ने बताया कि पुलिस आने के बाद अनीता देवी, रामसजीवन, राधा देवी, वीरेंद्र कुमार, सोनिया, कुसमा देवी, गोपाल, ननका, रामजी, रामजीत, संतोष चौरसिया, प्रभूदयाल, शिवनारायन, भंगा, रामसागर, बिंदा प्रसाद, राजेश्वरी, रामा देवी, गंगाराम समेत तीस लोग हैं, जिनका 13 से 80 हजार रुपये तक का बकाया है।

हसवा ब्लाक के बुधरामऊ बिजली बिल बकाएदारों के केबल कनेक्शन काटने पर ग्रामीण हंगामा करने लगे। जिस पर पीआरवी टीम को बुलाया गया। पुलिस के आते ही ग्रामीण शांत हो गये। इसके बाद तीस बकाएदारों के कनेक्शन काटकर अतिशीघ्र बिल भरने को कहा गया है। - जेई परशुराम, गाजीपुर फीडर।

इसे भी पढ़ें: व्यापारी को 4 गाड़ियों से पीटने आए थे 12 लोग, किसी ने कर दी पुलिस को खबर; फिर स्कार्पियो से लाठी-डंडे...

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें