Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

लैपटाप,टैबलेट के लिए तैयार डाटा का सत्यापन शुरू

जागरण संवाददाता फतेहपुर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा फ्री लैपटाप/ टैबलेट व स्मार्टफोन

By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 05:57 PM (IST)
Hero Image
लैपटाप,टैबलेट के लिए तैयार डाटा का सत्यापन शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रदेश की योगी सरकार द्वारा फ्री लैपटाप/ टैबलेट व स्मार्टफोन देने की योजना का लाभ जल्द ही छात्र-छात्राओं को मिलना शुरू हो जाएगा। स्नातक, परास्नातक व अन्य शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के फीड डाटा का सत्यापन जिले में कराया जा रहा है। योजना के तहत जनपद में तीस हजार से अधिक युवाओं का डाटा तैयार किया गया है। अब तक जिले में भेजे गए दस छात्र-छात्राओं के डाटा का सत्यापन हो चुका है।

सरकार ने टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण का मानक तय कर लिया है। बताते हैं पहले फेज में उन छात्र-छात्राओं लाभ दिया जाना है जिनका सत्यापन पूरा हो जाएगा। वितरण की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गई लेकिन प्रशासन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर की तिथि संभावित मानकर तैयारी कर रहे हैं। स्नातक व परास्नातक के साथ डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल कोर्सेज आदि के छात्र-छात्राओं का डाटा तैयार किया गया है। योजना के नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं के डाटा के सत्यापन शुरू हो गया है। जैसे-जैसे डाटा विश्वविद्यालय व संस्थाओं से मिल रहा है,सत्यापित करके भेजा जा रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें