Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

साइकिल से 26 किमी का सफर तय कर कोतवाली पहुंचे SP, मचा हड़कंप; IPS अधिकारी को देख बाल कटवा रहे सीओ बोले- जय हिंद

Fatehpur News पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह रविवार सुबह 930 बजे साइकिल से 26 किलोमीटर की दूरी तय कर कोतवाली आ पहुंचे। इससे खलबली मच गई। कुछ मिनट में इंस्पेक्टर समेत अन्य उपनिरीक्षकों की जानकारी लेकर सीधे सीओ के आवास भी साइकिल से ही पहुंच गए। एसपी का साइकिल से बिंदकी तक आने का यह वाकया आज चर्चा का विषय रहा।

By Akhilesh umrao Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 06 May 2024 08:11 AM (IST)
Hero Image
जब 26 किमी का सफर तय कर एसपी साइकिल से आए

संवाद सहयोगी, बिंदकी। पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह रविवार सुबह 9:30 बजे साइकिल से 26 किलोमीटर की दूरी तय कर कोतवाली आ पहुंचे। इससे खलबली मच गई। कुछ मिनट में इंस्पेक्टर समेत अन्य उपनिरीक्षकों की जानकारी लेकर सीधे सीओ के आवास भी साइकिल से ही पहुंच गए। एसपी का साइकिल से बिंदकी तक आने का यह वाकया आज चर्चा का विषय रहा।

फतेहपुर मुख्यालय से उदयशंकर सिंह कोतवाली और फिर सीधे मुंसियाने चले गए। यहां पर सिपाही एसपी को पहचान गए। अचानक एसपी को सामने देखकर सभी घबरा गए। दारोगा व बीट सिपाहियों की लोकेशन लेकर तहसील परिसर में बने सीओ के आवास भी साइकिल से पहुंच गए।

बाल कटवा रहे थे सीओ

सीओ उस समय बाल कटवाने में लगे थे। अचानक एसपी को देख सर जय हिंद कहकर खड़े हो गए। एसपी मुस्कराए और बोले ठीक है। कुछ देर यहां पर रुकने के बाद वापस गाड़ी से मुख्यालय चले गए।

इसे भी पढ़ें: 'राम-कृष्ण की धरती पर नहीं चलेगा वोट जिहाद', CM योगी ने सपा-कांग्रेस पर लगाया भारत के इस्लामीकरण का आरोप

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर