Move to Jagran APP

दरिंदा देवर है पुलिस की गिरफ्त में खड़ा युवक, जिसने भाई के कहने पर भाभी के साथ कर डाली घिनौनी वारदात, फिर…

निर्माणाधीन मकान में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदगी पूर्ण तरीके से भाभी की हत्या के मास्टर माइंड देवर को पुलिस ने सोमवार सुबह रसूलपुर तिराहे के पास से धर दबोचा। उसके पास से वारदात के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मास्टरमाइंड ने बताया कि दिवंगत के पति ने ही तीन माह पूर्व विदेश सऊदी अरब से हत्या की साजिश रची थी।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
ललौली पुलिस की हिरासत में ननकू उर्फ सूरज लोधी। स्रोत पुलिस
जागरण संवाददाता, फतेहपुर। बांदा-टांडा हाईवे पर ललौली थाने के बस्तापुर मजरे जिंदईपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदगी पूर्ण तरीके से भाभी की हत्या के मास्टर माइंड देवर को पुलिस ने सोमवार सुबह रसूलपुर तिराहे के पास से धर दबोचा। उसके पास से वारदात के दौरान प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

मास्टरमाइंड ने बताया कि दिवंगत के पति ने ही तीन माह पूर्व विदेश सऊदी अरब से हत्या की साजिश रची थी। घटना कराने में उसे तीन लाख रुपये का प्रलोभन दिया था, जिसमें उसे अब तक 17 हजार रुपये मिल चुके हैं।

यह है पूरा मामला

शहर के राधानगर थाने के एक गांव में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता मकर संक्रांति में अपने मायके गाजीपुर स्थित एक गांव आई थी। 15 जनवरी को शाम शाह का मेला देखने जाते समय वह लापता हो गई। उसका शव बस्तापुर स्थित निर्माणाधीन मकान के बाहर सूखे सेप्टिक टैंक में पड़ा मिला था। 

दिवंगत के शरीर में कपड़े नहीं थे और मकान की फर्श, दीवाल में खून की छींटे मिले थे। एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का राजफाश कर चार आरोपियों को जेल भेजा था, लेकिन दिवंगत का मास्टरमाइंड पारिवारिक देवर फरार हो गया था। 

इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय, स्वाट प्रभारी विनोद कुमार यादव व सर्विलांस प्रभारी विनोद कुमार की संयुक्त पुलिस टीम ने मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर हत्यारोपी देवर को लदिगवां से रसूलपुर की ओर जाने वाले तिराहे के पास से धर दबोचा।

क्यूआर कोड पर विदेश से भेजे थे रुपये

पत्नी के अवैध संबंधों के संदेह पर विदेश से दिवंगत के पति ने पारिवारिक छोटे भाई को 15 नवंबर 2023 को तीन बार में क्रमश: एक रुपया, दूसरी बार में 15 हजार और तीसरी बार में दो हजार रुपये भेजे थे। हत्यारोपी देवर ने बताया कि भिखारीपुर स्थित कंचन किराना स्टोर के दुकान का क्यूआर कोड भेजने पर दिवंगत के पति ने यूपीआई के जरिए रुपये भेजे थे।

दिवंगत के पारिवारिक देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साजिशकर्ता दिवंगत का पति सऊदी अरब में है। उसके बैंक खातों से लेकर पासपोर्ट तक जांच कराई जा रही है। उच्चाधिकारियों की अनुमति पर साजिशकर्ता पति को रेड कॉर्नर नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

-तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर ललौली।

घटना के बाद शराब पीने को मंगवाए थे पैसे

दारोगा विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 15 जनवरी 2024 को रात पौने नौ बजे के करीब विवाहिता की ईंट से कूचकर क्रूरतापूर्वक हत्या करने के बाद मास्टरमाइंड देवर ने शराब पीने के लिए भी दिवंगत के पति से पैसे मांगे थे, जिस पर विदेश में बैठे पति ने गाजीपुर बस स्टैंड पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर 1000 रुपये भेजे थे।

यह भी पढ़ें: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर आठ फरवरी को होगा मतदान, इस तरह 7 सीटों पर जीत दर्ज करेगी भाजपा

यह भी पढ़ें: Bundelkhand Expressway: एक्सप्रेसवे पर अब इलेक्ट्रिक वाहन भी भरेंगे रफ्तार, हर 50 किमी पर बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।