UP School Holiday: कल से इस तारीख तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, बढ़ती ठंड के कारण जारी हुआ आदेश
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है जिसके बाद फिरोजाबाद जिले में आदेश को अमलीजामा पहनाया जाने लगा है। आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है, जिसके बाद फिरोजाबाद जिले में आदेश को अमलीजामा पहनाया जाने लगा है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश प्री प्राइमरी से आठवीं तक के स्कूलों में रहेगा। शासन से पत्र आने के बाद बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है।
देखें आदेश-
यह भी पढ़ें: School Winter Vacation 2024: यूपी, हरियाणा, दिल्ली-NCR सहित अन्य राज्यों में इन तारीखों पर रहेंगे स्कूल बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।