Firozabad News: हादसों से भरा रहा शुक्रवार, फिरोजाबाद में तीन सड़क दुर्घटनाओं में 10 की मौत
Firozabad Road Accident News फिरोजाबाद में शुक्रवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। दो घटनाएं थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर और एक घटना पचोखरा क्षेत्र में हुई। पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम गृह में रखवाए हैं।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad Accident: शुक्रवार को तीन स्थानों पर हुई सड़क हादसों की वजह से चीख पुकार मची रही। कुल 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 29 लोग घायल हो गए। दो घटनाएं थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और एक घटना पचोखरा क्षेत्र में हुई।
शुक्रवार सुबह 5.30 बजे थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा−लखनऊ एक्सप्रेस−वे के 54 किलोमीटर पर अयोध्या से मंदिरों के दर्शन कर मथुरा-वृंदावन लौट रहे गुजरात और दादर नगर हवेली के श्रद्धालुओं ट्रैवलर आगे खड़े कंटेनर में घुस गया। इस घटना में पांच की मृत्यु हो गई।
रात में थाना पचोखरा क्षेत्र में एटा रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आई रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए। पचोखरा पुलिस दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग दावत खाकर अपने-अपने घर लौट रहे थे।
टूरिस्ट बस हादसे में पांच की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात टूरिस्ट बस खड़े डंपर में घुस गई। जिससे महिला सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 20 घायल हैं, उनमें से छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बस में सवार लोग मथुरा में बालक का मुंडन करवा कर लखनऊ लौट रहे थे। घटना में बालक के पिता की भी मृत्यु हुई है। घटना के समय बस का चालक नशे में था। लखनऊ से बच्चे का मुंडन करवाने मथुरा गया परिवार रात को लौट रहा था। 10:30 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 49 पर उनकी बस (यूपी 32 डब्ल्यूएन 1966) डंपर से टकरा गई।
सो रहे थे अधिकांश यात्री
घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण आ गए। सूचना पर एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायलों को निकाल कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाने का कार्य शुरू हुआ। अंधेरा होने से पुलिस टीम को परेशानी हुई। देर रात दो मृतकों की पहचान 30 वर्षीय संदीप और 45 वर्षीय बिटाना देवी के रूप में हुई। मृतक संदीप के बेटे का ही मुंडन कराने सभी आए थे।एसपी ग्रामीण अखिलेश भादौरिया ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया। इस दौरान बस चालक ने शराब भी पी ली। बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। चालक रवि सैनी घायल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।