Move to Jagran APP

UP News: फुल स्पीड में दौड़ रही थी तेजस एक्सप्रेस, तभी आई तेज आवाज और थम गए ट्रेन के पहिए, नीचे देखा तो फटी रह गईं आंखें

Cow Collided With Tejas Express Train In Firozabad कानपुर से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस से एक गाेवंशी टकरा गया। गोवंशी के टकराने के बाद ओएचई तार टूट गए। जिससे करीब एक घंटे तक अप लाइन बंद रही। इस दौरान वंदे भारत समेत कई ट्रेनें खड़ी रहीं। यात्रियों को स्टेशन पर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा। घटना यूपी के फिरोजाबाद जिले में हिरनगांव रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

By Puneet Kumar Rawat Edited By: Abhishek Saxena Published: Wed, 26 Jun 2024 03:21 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:21 PM (IST)
UP News: तेजस एक्सप्रेस से गोवंशी टकरा गया। सांकेतिक तस्वीर।

संवाद सूत्र, जागरण. टूंडला/फिरोजाबाद। कानपुर से नई दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस से गोवंशी टकराने से इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक ) तार टूट गए। जिसके चलते वंदे भारत समेत एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। करीब एक घंटे तक अप लाइन बाधित रही।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे तेज गति से दौड़ रही तेजस एक्सप्रेस से हिरनगांव व फिरोजाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच गाेवंशी टकरा गया। जिसके चलते इंजन के पेंटो में फंसकर ओएचई तार टूट गए। विद्युत आपूर्ति भंग होने से ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। मौके पर पहुंची रेलवे की तकनीकि विभाग की टीम ने टूटे तारों को ठीक कर यातायात शुरू कराया।

खड़ी रहीं ये ट्रेनें

इस दौरान अप लाइन की वंदे भारत एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, कानपुर-टूंडला पैसिंजर, मालदा टाउन एक्सप्रेस, सियालदाह-बडोदरा स्पेशल ट्रेन, गोवाहटी-अगरतला स्पेशल ट्रेन पिछले स्टेशनों पर खड़ी रहीं। ट्रेनों का संचालन बंद होने से रेल अधिकारियों में भी खलबली मची रही।

ये भी पढ़ेंः 18वीं लोकसभा में सपा सांसद इकरा हसन का अलग दिखा अंदाज; कैराना MP ने शपथ के बाद लगाया ये नारा, लंदन से भी मिली शुभकामनाएं

ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: कौन हैं डॉ. विपिन टांडा जिन्हें मेरठ में बनाया गया है एसएसपी, मुंबई के पूर्व कमिश्नर हैं रिश्तेदार

हिरनगांव के समीप फेल रहे सिग्नल

दोपहर 11 बजे हिरनगांव व फिरोजाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच अप व डाउन लाइन के सिग्नल फेल हो गए। जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रेनों को ऑटोमैटिक सिग्नल पर एक मिनट तक खड़ा करने के बाद चलाया गया।

दोपहर दो बजे करीब खराब सिग्नलों को ठीक किया गया। इस दौरान अप लाइन की यशवंतपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, जयनगर -नई दिल्ली स्पेशल व डाउन की महाबोधी क्लोन एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें प्रभावित रहीं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.