Move to Jagran APP

Agra University: बीकाम की फर्जी डिग्री से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त, छह साल से था स्कूल में तैनात

Agra University छह साल से प्राथमिक विद्यालय कबीरपुरा फिरोजाबाद में था तैनात। शिकायत पर बीएसए ने कराई जांच तो सही पाया मामला। अब तक लिये गए वेतन की होगी आंकलन के बाद वसूली भी। फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक के थे हौंसले बुलंद।

By Rajeev SharmaEdited By: Tanu GuptaPublished: Tue, 15 Nov 2022 06:12 PM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 06:12 PM (IST)
Agra University: फिरोजाबाद में फर्जी डिग्री धारक शिक्षक बर्खास्त

फिरोजाबाद, जागरण टीम। सदर ब्लाक के प्राथमिक स्कूल कबीरपुरा में तैनात सहायक अध्यापक पिछले छह साल से बीकाम की फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा था। शिकायत पर बीएसए ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इसके बाद उसे बर्खास्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उससे वेतन की वसूली भी की जाएगी।

इस तरह खुला शिक्षक का फर्जीवाड़ा

तीन माह पूर्व बीएसए अंजली अग्रवाल को गोपनीय शिकायत मिली कि प्रावि कबीरपुरा में तैनात शिकोहाबाद के फ्रैंड्स कालोनी निवासी रमेश पाल की बीकाम की डिग्री फर्जी है। इसके बाद उन्होंने सहायक अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा। वह बीएसए के सामने उपस्थित हुआ और अपनी डिग्री सही बताई। बीएसए ने उससे प्रवेश फीस की स्लिप, परीक्षाफल आदि साक्ष्य देने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इसलिए उस पर शक गहरा गया। इसके बाद उन्होंने डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से उसके अभिलेखों का सत्यापन कराया। 15 दिन पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई सत्यापन रिपोर्ट में भी उसकी डिग्री फर्जी बताई गई है।

बीएसए ने उसको दो नोटिस दिए, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद बीएसए ने सहायक अध्यापक को बर्खास्त करते हुए खंंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह को उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि 15 हजार भर्ती के राजेश पाल ने जुलाई 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाई थी। शिकायत के आधार पर जांच कराई तो विश्व विद्यालय ने भी फर्जी डिग्री बताई है। उसने अब तक जो भी वेतन लिया है, उसका आंकलन कर वसूली के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा है।

स्कूल आता रहा सहायक अध्यापक

फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले सहायक अध्यापक के हौंसला बुलंद थे। जांच शुरू होने के बाद भी वह नियमित रूप से स्कूल आता रहा। बीएसए ने उसे बाद में दो नोटिस जारी किए, लेकिन वह एक बार भी अपना पक्ष रखने उनके सामने नहीं गया, लेकिन शनिवार तक स्कूल जाता रहा। बीएसए ने बताया कि राजेश सोमवार से स्कूल नहीं आया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.