दीपावली से पहले ही ढाई गुना तक बढ़ गया वायु प्रदूषण
कोरोना के दौरान बंदी में हवा स्वच्छ होने से लोगों को मिली थी खासी राहत टीटीजेड में फिर से सड़कों पर उड़ने लगी धूल मानकों की हो रही अनदेखी।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 05:39 AM (IST)
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दीपावली का धूम धड़ाका अभी शुरू भी नहीं हुआ है, इससे पहले ही टीटीजेड (ताज ट्रिपेजियम जोन) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 250 से ऊपर पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर मानक से ढाई गुना ज्यादा है। इसको लेकर अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है।
कोरोना के दौरान बंदी के समय औद्योगिक व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह थमने से वायु प्रदूषण स्टैंडर्ड मानक से घटकर नीचे आ गया था, लेकिन अनलाक होने के साथ ही कांच कारखाने चालू होने के साथ ही सड़कों पर वाहन फर्राटा भर रहे हैं। हाईवे व नगर निगम सीमा में निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गए हैं, जिससे सड़कों पर दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहे हैं। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा धूल की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। साथ ही हाईवे, प्रमुख चौराहों, बाजारों में जाम लगने से शहर की फिजां लगातार खराब हो रही है। सितंबर से एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बढ़कर 125 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया। वहीं अक्टूबर में एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक बढ़कर 254 तक पहुंचा गया। इधर, चार नवंबर से मौसम में धुंध छा रही है, जिससे सुबह टहलने वालों की मुश्किल बढ़ रही है। बच्चे व बुजुर्गो को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दीपावली पर आतिशबाजी के बाद प्रदूषण का मानक तीन गुना से ऊपर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर पीसीबी के अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है। - कोरोना के दौरान बंदी में हवा की गुणवत्ता काफी अच्छी रही। सितंबर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने लगा है। मौसम में धुंध छाने से एक्यूआइ का मानक बढ़ रहा है। वायु प्रदूषण की रोकथाम को निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। -मनोज कुमार चौरसिया, क्षेत्रीय अधिकारी पीसीबी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।