Bulldozer Action: फिरोजाबाद में दो कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, करोड़ों की भूमि पर निर्माण ध्वस्त; मची अफरा-तफरी
Bulldozer In Firozabad Update News दो अवैध कालोनियों पर विकास प्राधिकारण का बुलडोजर चला तो खलबली मची रही। कुतकपुर चनौरा बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की जा रही थी। बुलडोजर चलने के दौरान प्रभारी सचिव सहित विभागीय अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे। 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सभी अवैध कॉलोनी बसानों वालों को चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) द्वारा कोटला रोड पर कुतकपुर चनौरा बिना नक्शा पास कराए बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को मंगलवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। पुलिस फोर्स के साथ विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्वस्तीरकण की कार्रवाई किए जाने से कालोनाइजरों में अफरा-तफरी मची रही।
सख्ती के बाद भी बस रही थी अवैध कॉलोनी
शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी विप्रा सीमा में सिक्सलेन, हाईवे, मुख्य मार्ग सहित अन्य क्षेत्रों में तमाम अवैध कॉलोनियां बस रही हैं। यहां सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने प्लाट खरीदने वालों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला व नगर निगम अधिकारियों की मुश्किल बढ़ जाती हैं।
अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लिया एक्शन
विप्रा के प्रभारी सचिव राजेंद्र कुमार के निर्देशन में मंगलवार दोपहर 12 बजे से अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध अभियान चला। विप्रा की टीम पुलिस फोर्स के साथ कोटला रोड स्थित कुतकपुर चनौरा पहुंची। यहां बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही थी।बुलडोजर से निर्माण किया ध्वस्त
विप्रा सचिव ने बताया कि कुतकपुर चनौरा में विशाल सागर व सुखवीर द्वारा आठ हजार वर्गमीटर में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। इसमें सड़क, बाउंड्री वाल सहित अन्य निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया है। वहीं चनौरा में श्रीपाल यादव द्वारा चार हजार वर्गमीटर में कराई जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त कराया है। दोनों स्थानों पर ध्वस्त कराई भूमि का मूल्य 12 करोड़ व विकास शुल्क एक करोड़ 20 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 'हारी हुई बाजी' के 'बाजीगर' बने पश्चिमी यूपी के दिग्गज नेता; जीत में निभाई अहम भूमिका
ये भी पढ़ेंः UP News: 49 करोड़ रुपये से सादाबाद रोड का होगा निर्माण, कान्हा की नगरी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
राजेंद्र कुमार ने चेतावनी दी है कि बिना नक्शा पास कराए कहीं प्लाटिंग व अवैध निर्माण न कराया जाए। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जेई राकेश कुमार तोमर, प्रदीप कुमार, धनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।