यूपी के इस जिले में नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई से मची खलबली, बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्ता कराया
JCB On Land Mafia कन्हैया नगर में 1.60 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त कराई। एक स्थान पर 2230 वर्गमीटर किसानों का भूमि पर कब्जा हटवाया। किसानों ने एक खत्ताघर पर कब्जा करने का प्रयास किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने वहां कार्रवाई के बाद उसे कब्जा मुक्त कराया। नगर निगम की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मची रही।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र के कन्हैया नगर में बुधवार को नगर निगम ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद 1.60 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त करा ली। वहीं कोटला रोड स्थित चनौरा खत्ताघर की भूमि पर कुछ किसान जबरन कब्जे का प्रयास कर रहे थे। प्रवर्तन दल ने मौके पर तत्काल कार्य रुकवा दिया।
मेयर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सभी सरकारी भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे भूमि पर कब्जा करने वालों में खलबली मची हुई है।
सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र विभागीय कर्मचारियों के साथ कन्हैया नगर पहुंचे। यहां कुछ किसानों के विवाद के चलते भूमि से कब्जा नहीं हट पा रहा था। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम से पैमाइश कराने के बाद 2230 वर्गमीटर किसानों का भूमि पर कब्जा पाया गया, उसको तत्काल कब्जा मुक्त कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में भाषण देते भावुक हुए जयंत चौधरी; विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब, बोले-मैं पलटा नहीं, इसे पटखनी देना...
खत्ताघर पर कब्जा करने का था प्रयास
वहीं कोटला रोड स्थित चनौरा खत्ताघर की भूमि पर कुछ किसान कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। उनके द्वारा जेसीबी से भूमि की खोदाई कराई जा रही थी। निर्माण विभाग के ड्राफ्टमैन अजय मिश्रा ने बताया कि राजेंद्र राठौर, हरी सिंह, रामपाल सिंह, ओमपाल सिंह द्वारा नींव खोदने का कार्य किया जा रहा था।ये भी पढ़ेंः Extra Marital Affair: गर्लफ्रेंड के प्यार में दीवाने हुए पति से पत्नी परेशान, हरकतें देखकर पुलिस तक पहुंची बीवी...और फिर
प्रवर्तन दल की मदद से तत्काल काम बंद करा दिया है। लेखपाल से भूमि की पैमाइश कराने के बाद मामले का निस्तारण कराया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।