यूपी के इस जिले में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुलाकर की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कार्रवाई फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने पुलिस फोर्स की उपस्थिति में की। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी ने विरोध नहीं किया हालांकि अफरातफरी का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनाइजरों ने विप्रा से नक्शा पास नहीं कराया था। दोनों कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें बाउंड्री वाल व कोठरी काे ध्वस्त करा दिया गया।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। सिक्स लेन के निकट पचवान व लालऊ रोड पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियां शुक्रवार दोपहर दो बजे बुलडोजर से ध्वस्त करा दी गईं।
फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण (विप्रा) के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स की उपस्थिति में यह कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस फोर्स होने की वजह से कोई विरोध नहीं कर सका।
शासन की सख्ती का दिख रहा असर
विप्रा सीमा में टूंडला से सिरसागंज तक सिक्स लेन, हाईवे व मुख्य मार्गों के निकट तमाम अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। शासन की सख्ती के बाद विप्रा ऐसी कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रही है।विप्रा सचिव राजेंद्र कुमार दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ सिक्स लेन के सहारे गांव पचवान में अवैध कालोनी का ध्वस्तीकरण कराने पहुंचे। उन्होंने बताया कि वहां सर्वेश बघेल द्वारा 1500 वर्ग मीटर में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है। वहीं लालऊ रोड पर सौदान सिंह, अचल सिंह व कृपाल सिंह द्वारा आठ हजार वर्ग मीटर में प्लाट बेचे जा रहे थे। कॉलोनाइजरों ने विप्रा से नक्शा पास नहीं कराया था। दोनों कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें, बाउंड्री वाल व कोठरी काे ध्वस्त करा दिया गया। संबंधित भूमि का मूल्य 9.40 करोड़ व विकास शुल्क 95 लाख रुपये है। मौके पर जेई राकेश तोमर, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Agra News : सर्राफ की दुकान में तमंचे लेकर घुसे बदमाश, पिता-पुत्र के हौंसले के आगे पस्त; फायरिंग करते हुए भाग निकलेयह भी पढ़ें: UP News: एक महीने तक चलेगा 'अतिक्रमण हटाओ अभियान', खाली कराए फुटपाथ; सड़क पर रखा सामान जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।