फिरोजाबाद में बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत 3 दर्जन से ज्यादा घरों के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कनेक्शन काटने का विरोध भी किया लेकिन बिल जमा न करने पर उनके कनेक्शन नहीं जोड़े गए। बकाया बिल जमा न करने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। लेबर कालोनी विद्युत कार्यालय में तैनात टीजी-टू को निलंबित किया गया है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को सुबह नौ बजे से बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। बिल जमा न करने पर कर्मचारियों ने तीन दर्जन से अधिक घरों के खंभों से कनेक्शन काट दिए, जिससे घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने कनेक्शन काटने का विरोध भी किया, लेकिन बिल जमा न करने पर उनके कनेक्शन नहीं जोड़े गए।
बिजली चोरी रोकने के साथ बड़े बकाएदारों पर विद्युत विभाग का डंडा चलने लगा है। यूपीएसआइडीसी एसडीओ लेखेंद्र सिंह ने सुबह विद्युत टीम के साथ टापाखुर्द, नगला पान सहाय व मुईउद्दीनपुर में घर-घर कनेक्शन चेक कराए गए। इस दौरान बड़े बकाएदारों को मौके पर बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं ने बिल जमा करने से मना कर दिया।
इसके बाद कर्मचारियों ने ऐसे घरों के कनेक्शन काटना शुरू कर दिए। जेई कयामुद्दीन खान ने बताया कि अभियान के दौरान 38 घरों के कनेक्शन काटे गए हैं। इन उपभोक्ताओं पर 5.40 लाख रुपये बिल बकाया है। बकाया बिल जमा किए बिना बिजली का प्रयोग करते पकड़े जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
लेबर कालोनी विद्युत कार्यालय में तैनात टीजी-टू निलंबित
लेबर कालोनी स्थित विद्युत कार्यालय में तैनात टीजी-टू (प्रभारी जेई)को एक्सईएन ने निलंबित कर दिया। एक्सईएन शहर कालीचरन शोभा ने बताया कि कार्यालय में तैनात टीजी-टू आशीष कुलश्रेष्ठ 18 जुलाई से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। उनके द्वारा कार्य में निरंतर लापरवाही की जा रही थी। बिना सूचना कार्यालय से अनुपस्थित रहने, अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर निलंबित किया गया है।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।