Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Circle Rates: यूपी के इस जिले में जमीन खरीदना हो जाएगा महंगा, एक अगस्त से बढ़ने वाले हैं सर्किल रेट

Circle Rate Increased In Firozabad From 1 August पिछले तीन वर्षों से फिरोजाबाद जिले में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। अब शासन के निर्देश में पांचों तहसीलों में कृषि अकृषक भूमि के साथ व्यवसायिक भवनों की सर्किल दरें बढ़ाने की तैयारी है। नगरीय क्षेत्र में 20 प्रतिशत अर्द्ध नगरीय क्षेत्रों में 10 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 15 Jul 2024 12:11 PM (IST)
Hero Image
हाईवे पर नगला गोला चौराहा के आसपास का क्षेत्र जिसे प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में शामिल किया गया: जागरण

विमल कुलश्रेष्ठ, जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। एक अगस्त से कृषि, रिहायशी भूमि के साथ दुकान, गोदाम व व्यवसायिक भूमि खरीदना महंगा हो जाएगा। प्रशासन ने जिले सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सभी उप निबंधकों ने प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट भेज दी है। इस बार शहर में कई नए क्षेत्र शामिल किए जाएंगे।

सदर तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में हाईवे व मुख्य मार्गों से सटे क्षेत्रों में कृषि, अकृषक व व्यवसायिक भूमि पर निर्मित दुकान, कार्यालय, गोदाम की सर्किल दरें 20 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है।

अर्द्ध नगरीय क्षेत्र में दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कृषि भूमि, आबादी, मुख्य मार्गों से सटे मार्गों पर स्थित भूमि की दरें 10 प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है।

हाईवे व मुख्य मार्गों से सटे 20 नए क्षेत्र शामिल किए

सदर तहसील के अंतर्गत हाईवे व मुख्य मार्गों से सटे 20 नए क्षेत्र शहर में शामिल करने के साथ किए गए हैं। उनके कोड भी बनाए गए हैं।

  • 10,000 वर्ग मीटर के दायरे में रूपसपुर गुदाऊ चौराहा से कुर्री कूपा होते हुए हिरनगांव रेलवे क्रासिंग तक।
  • 10,200 वर्ग मीटर के दायरे में मौढ़ा चौराहे से आकलपुर दामोदरपुर तक।
  • 12,900 वर्ग मीटर के दायरे में थाना रामगढ़ के सामने बंबा बाइपास से सांती रोड।
  • 15,000 वर्ग मीटर के दायरे में मीरा चौराहे से लालऊ रोड तिराहे तक, मीरा चौराहे से हिमायूंपुर तिराहे तक, रहना नाला से लालऊ ग्राम तक, एनएच-टू से दक्षिण नाला की दोनों पटरी पर सुहाग नगर पुलिस बूथ तक, पैमेश्वर गेट पुल से नगला बरी चौराहा तक, फतेहाबाद रोड से नब्बे बीघा चौराहा तक।
  • 15,500 वर्ग मीटर के दायरे में लालऊ ग्राम से बेंदी होते हुए सिक्सलेन तक, लालऊ मार्ग से मिलिक खानजहांपुर तहसील सीमा तक।
  • 16,000 वर्ग मीटर के दायरे में विजयपुर नगला भाव सिंह से मटसैना तक।
  • 18,500 वर्ग मीटर के दायरे में रामनगर तिराहे से ऐके टाकीज हाेते हुए सोफीशाह की दरगाह तक, नगला मोती तिराहे से रूपसपुर रेलवे क्रासिंग पुल तक, ढोलपुरा रेलवे क्रासिंग पुल से जलापुरा तक।
  • 19,800 वर्ग मीटर के दायरे में चंद्रवार गेट पुल से ओम नगर फुलवाड़ी होते हुए फतेहाबाद रोड तक, ककरऊ प्राथमिक विद्यालय से बिहारीपुर होते हुए लालऊ रहना मार्ग तक।
  • 26,400 वर्ग मीटर के दायरे में रसीदपुर कनेटा एनएच टू से बजीरपुर जेहलपुर तिराहे तक।
  • 31,700 वर्ग मीटर के दायरे में नगला गोला चौराहा से अलीनगर केंजरा पुराना एनएच टू, पैराडोर होटल नए बाइपास से पुराना एनएच टू, जलोपुरा से हिरनगांव मार्ग, अलीनगर केंजरा पुराना एनएच टू से जलोपुरा मार्ग तक।

ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: गुरु पूर्णिमा के लिए मंदिर की गाइडलाइन जारी; बीमार, बच्चे व बुजुर्ग भीड़ में आने से बचें

ये भी पढ़ेंः Mudiya Purnima Mela 2024: हाथरस हादसे के बाद मुड़िया मेला का कैसा है सुरक्षा इंतजाम, पढ़िए यहां

आधा दर्जन नए मुहल्ले बढ़ाए जाने का प्रस्ताव

ओमग्रीन कालोनी, कन्हैया नगर, गोविंदग नगर, सुमित नगर, विजय नगर व गोकुल नगर नए मुहल्ले भी सर्किल रेट के दायरे में आएंगे।

सदर तहसील के अंतर्गत 10-20 प्रतिशत तक सर्किल दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी दी है। डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सर्किल रेट अंतिम निर्णय लिया जाएगा। - जंग बहादुर शुक्ल, उप निबंधक प्रथम