Move to Jagran APP

अब बाजार में आएगा सुहागनगरी का स्वदेशी ब्रांड आर्क चिप्स

इतिहास रचने को तैयार छह सौ महिलाओं का समूह लांच हुई पैकिंग डिजायन अपने खेतों के आलू से चिप्स बनाएंगी महिलाएं शिकोहाबाद में लगेगा प्लांट।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 26 Aug 2021 06:21 AM (IST)
Hero Image
अब बाजार में आएगा सुहागनगरी का स्वदेशी ब्रांड आर्क चिप्स

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: सुहागनगरी में खेती करने वाली महिलाओं की कंपनी ने इतिहास रचने के लिए कदम बढ़ा दिया है। जल्द ही बाजार में चिप्स का स्वदेशी ब्रांड आर्क आएगा तो स्वाद में विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। शिकोहाबाद के स्वयं सहायता समूहों की छह सौ महिलाओं की टीम के ब्रांड की पैकिग डिजायन बुधवार को लांच की गई। प्लांट शिकोहाबाद के दिखतौली गांव में लगेगा। अक्टूबर से दूसरे सप्ताह के आसपास बाजारों में आएगा।

जिले में आलू की खेती बहुतायत में होती है। आलू आधारित उद्योग को सियासी दल सालों से मुद्दा बनाते रहे, लेकिन वादे धरातल पर नहीं उतर सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत शिकोहाबाद क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों की 600 से अधिक महिला कृषकों ने 'सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी' बनाकर काम शुरू किया। बुधवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में ब्रांड की पैकिंग की डिजाइन लांच करते हुए सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने कहा कि महिलाओं की यह कंपनी फीरोजाबाद को नई पहचान दिलाएगी। उन्होंने महिलाओं को एकजुट होकर कंपनी को आगे बढ़ाने का मंत्र दिया। सीडीओ चर्चित गौड़ ने बताया कि चिप्स प्लांट शुरू करने के लिए महिलाओं ने 18 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए हैं। 22 लाख रुपये केनरा बैंक शिकोहाबाद से फाइनेंस कराया गया है। अच्छी किस्म के आलू के लिए जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि एवं उद्यान विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी ने किया। बीडीओ शिकोहाबाद डा. योगेंद्र कुमार, कंपनी की महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

- तीन फ्लेवर में आएगी आर्क चिप्स, पांच रुपये कीमत

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त राजेश कुमार कुरील ने बताया कि आर्क चिप्स अनियन, टमेटो और साल्टेड तीन फ्लेवर में आएगी। पांच रुपये की कीमत वाले पैकेट बनाए जाएंगे। इसके बाद बड़ी पैकिंग निकाली जाएगी। आरसेटी द्वारा महिलाओं को चिप्स बनाने, पैकेजिग करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिप्स बनाने की मशीन इंदौर की डाइमेंट टेक्नालाजी कंपनी से आ रही है। -विधानसभा में करूंगा चिप्स का प्रचार

महिला किसानों का मनोबल बढ़ाते हुए शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा ने कहा कि वह फीरोजाबाद में बनी इस चिप्स का प्रचार विधानसभा तक करेंगे। इसे प्रदेश के कोने कोने तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। महिलाएं अपने खेत में उगाए गए अच्छे किस्म का आलू चिप्स कंपनी को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाएंगी। आर्क कंपनी जिले की अलग पहचान बनेगी। कंपनी का मुनाफा महिलाओं को मिलेगा।

चंद्र विजय सिंह, डीएम सुहागनगरी की महिलाओं का समूह साबित करेगा कि हम किसी से कम नहीं। इंदौर से मशीन आ रही है। मशीन लगने के बाद महिलाओं को ट्रेनिग दिलाई जाएगी। अक्टूबर तक चिप्स बनने लगेगी। सभी छह सौ महिलाएं एकजुट हैं। हम बेहतर करके दिखाएंगे।

साधना देवी, कंपनी डायरेक्टर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।