भेड़-बकरी लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे लोग, यूपी के फिरोजाबाद जिले में धनगर समाज ने किया अनोखा प्रदर्शन
Firozabad News फिरोजाबाद में धनगर समाज के लोग एससी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र न बनने से आक्रोशित होकर भेड़-बकरी और गाय लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उनका कहना है कि प्रशासन शासनादेश के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। राष्ट्रीय धनगर महासभा कई वर्षों से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग कर रही है लेकिन तहसीलों से जारी नहीं किए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Firozabad News: तहसीलों से एससी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र न बनने से आक्रोशित धनगर समाज के लोग सोमवार दोपहर भेड़-बकरी और गाय लेकर सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय पहुंच गए। उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रशासन शासनादेश के बाद भी प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है।
राष्ट्रीय धनगर महासभा कई वर्षों से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग कर रही है, लेकिन तहसीलों से जारी नहीं किए जा रहे हैं। इसको लेकर महासभा समय-समय पर बैठकें और ज्ञापन देने का कार्य करती रहती है। दोपहर 12 राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में कई पदाधिकारी दर्जनों की संख्या में भेड़-बकरी और गाय लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे।
प्रशासन नहीं जारी कर रहा है प्रमाण पत्र
जेपी धनगर ने आरोप लगाया कि एक तरफ तो प्रशासन प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा। दूसरी तरफ जिनके प्रमाण पत्र हैं उन्हें आवश्यकता पड़ने पर अंग्रेजी प्रारूप पर प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे। जिससे प्रदेश से बाहर की सेवाओं में धनगर समाज के युवा आवेदन नहीं कर पाते। पदाधिकारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष डा. रामवीर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, डा. पुष्पा राज, लक्ष्मण सिंह आदि शामिल रहे।लक्ष्य से कम वसूली पर जेई और एसडीओ पर होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता शहर द्वारा रविवार को विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। इस दौरान लक्ष्य से कम राजस्व वसूली होने पर संबंधित जेई व एसडीओ को कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शासन-प्रशासन द्वारा विद्युत विभाग की राजस्व वसूली को लेकर निरंतर समीक्षा की जा रही है। कम राजस्व वसूली व कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर विभाग का डंडा भी चल रहा है, जिससे अधिकारियों में खलबली मची हुई है। एसई शहर आरएस यादव ने रविवार को गांधी पार्क, सुहाग नगर व लेबर कालोनी विद्युत उपखंड कार्यालय पर पहुंच कर राजस्व वसूली की।ये भी पढ़ेंः UP Bypoll: आज थम जाएगा यूपी की इस हॉट सीट पर चुनाव प्रचार, 20 को होगा मतदान; मुकाबले में हैं ये प्रत्याशी
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: कैफे संचालक को दबंगों ने गिरा-गिराकर पीटा, खाने के बिल के 200 रुपये को लेकर हुआ विवाद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।