Move to Jagran APP

Expressway Accident: हादसे में पांच की मौत; जियो कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर थे अंशुमान यादव, ब्ला-ब्ला एप से सवार हुए तीन युवक

Yamuna Expressway Accident News In Hindi आनी था सकुशल पहुंचने की सूचना पुलिस के फोन से पांच परिवारों में कोहराम l माता-पिता की इकलौती संतान था अंशुमान यादव एक साल पहले हुई थी शादी। अंशुमान की पत्नी विशाखा को जब पुलिस के जरिए घटना की जानकारी मिली तो वह स्तब्ध रह गईं। रोते-रोते वह बेहोश हो गईं। शिव किशन ही परिवार का खर्च चलाता था।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:19 AM (IST)
Hero Image
आनी था सकुशल पहुंचने की सूचना, पुलिस के फोन से पांच परिवारों में कोहराम l
जागरण टीम, फिरोजाबाद। सोमवार सुबह मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण दुर्घटना में कार में जिंदा जले पांचों युवकों में से तीन एक दूसरे को पहले से जानते तक नहीं थे, लेकिन मौत उन्हें एक साथ ले आई थी। मोबाइल एप के माध्यम से वे कार में बैठे थे।

पांचों के स्वजन उनके मंजिल पर सकुशल पहुंचने की सूचना आने की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन पुलिस की ओर से आए फोन के बाद कोहराम मच गया। इन परिवारों में जो पुरुष सदस्य जैसे थे वैसे ही मथुरा दौड़ पड़े। घरों पर महिलाएं ही दिनभर विलाप करती रहीं।

एक साल हुआ अंशुमान यादव की शादी को 

शिकोहाबाद निवासी अंशुमान यादव माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। रात 10 बजे तक किसी के भी शव नहीं आ सके थे। शिकोहाबाद के शंभू नगर निवासी अंशुमन और एटा रोड निवासी हिमांशु उर्फ अतिन एक ही कार से सुबह पांच बजे के आसपास एक साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। सुभाष तिराहा से दक्षिण थाना क्षेत्र के मुश्ताक मंजिल निवासी मोहम्मद जैद, राजपूताना निवासी सरवर हुसैन, सुहाग नगर डाकखाना के पास के निवासी शिव किशन कार में बैठे थे।

संबंधित खबरः Yamuna Expressway: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बस में घुसी कार, पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

अंशुमान चला रहा था कार

कार अंशुमान चला रहा था। मथुरा में घटना होने के बाद सुबह 11.30 बजे सबसे पहले अंशुमान के स्वजन के पास पुलिस का फोन पहुंचा तो चीखपुकार मच गई। मुहल्ले वाले घरों से निकल आए। इसके बाद एक-एक सभी के घर फोन पहुंचे।

शिकोहाबाद के मुहल्ला शंभू नगर निवासी 28 वर्षीय अंशुमन यादव उर्फ कीनू नोएडा में जियो कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर थे। वह हरदयाल कोल्ड एटा रोड शिकोहाबाद निवासी 27 वर्षीय हिमांशु यादव उर्फ अतिन को शिकोहाबाद से कार में बिठा कर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। 

ब्ला-ब्ला एप से कार में सवार हुए तीन

परिचित ब्ला-ब्ला कार एप के माध्यम से सभी युवक एकत्रित होकर फिरोजाबाद से नोएडा व दिल्ली जा रहे थे। अंशुमन ने एप पर दिल्ली जाने का संदेश डाला था। इसके बाद ही तीन युवक फिरोजाबाद से दिल्ली के लिए कार में सवार हुए थे।

शादी समारोह में आया था मुहम्मद जैद

मुहल्ला मुश्ताक मंजिल निवासी मुहम्मद जैद दिल्ली में दो वर्ष से काल सेंटर पर काम करता था। शनिवार को उसकी रिश्तेदारी में शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए वह शुक्रवार को घर आया था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का जैद सोमवार सुबह छह बजे दिल्ली जाने के लिए तैयार हो गया था। उसकी शादी नहीं हुई थी।

हर शुक्रवार को घर आ जाता था सरवर हुसैन

दक्षिण क्षेत्र के मुहल्ला राजपूताना निवासी 28 वर्षीय सरवर हुसैन दिल्ली की प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का सरवर हुसैन हर सप्ताह शुक्रवार शाम को घर पर आ जाता था। सोमवार सुबह वह फिर दिल्ली चला जाता था। उसकी भी शादी नहीं हुई थी।

इंजीनियर थे शिव किशन, बड़े भाई मूक-बधिर

सुहागनगर डाकखाने के पास के रहने वाले शिव किशन दिल्ली की फैक्ट्री में इंजीनियर थे। शिव किशन दो भाई हैं। बड़े भाई दीपक मूक-बधिर हैं। जबकि पिता बालकिशन शर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ग्लास फैक्ट्री में कार्य करते हैं। शिव किशन ही परिवार का खर्च चलाता था। उनकी मृत्यु से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।