Move to Jagran APP

चूड़ी कारोबारी की पुत्रवधू ने रची सनसनीखेज साजिश, 43 लाख लूटने को दिल्ली में प्लानिंग, वृंदावन में बंटवारा

Firozabad Crime News Today फिरोजाबाद चूड़ी कारोबारी की पुत्रवधू ने ही मौसेरे देवरों से कराई थी 43 लाख की लूट। 24 लाख बरामद साथी सहित दोनों जेल भेजे दो की तलाश। तिलक नगर में शुक्रवार शाम को हुई थी सनसनीखेज वारदात। पुलिस लूट की बाकी रकम के लिए पूछताछ कर रही है। ये लूटकांड पुलिस के लिए चुनौती बना था।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Tue, 26 Sep 2023 07:11 AM (IST)Updated: Tue, 26 Sep 2023 07:11 AM (IST)
Firozabad News: पुलिस ने लूटकांड में पकड़े आरोपित।

फिरोजाबाद, जागरण संवाददाता। उत्तर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में 22 सितंबर की शाम चूड़ी कारोबारी के घर हुई 43 लाख की लूट उसकी पुत्रवधू ने ही अपने प्रेमी मौसेरे देवर, उसके भाई और कुछ अन्य लोगों से कराई थी।

पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए 24 लाख रुपये और बैग में रखे तीन बिल बुक व दो चेक बरामद किए हैं। पुलिस ने एक साथी सहित दोनों को जेल भेजा है। बाकी दो की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

घर में अकेली थी पुत्रवधू

घटना शाम पांच बजे चूड़ी कारोबारी विजय कुमार गुप्ता के घर में हुई थी। उनकी पुत्रवधू स्वाति गुप्ता पत्नी राहुल गुप्ता घर पर अकेली थीं। बेटा-बेटी ट्यूशन पढ़ने गए थे। स्वाति ने पुलिस को बताया था कि बाइक से आए तीन युवक वाशिंग मशीन की मरम्मत करने के नाम पर घर में घुस आए और रुपये लूटकर भाग गए। राहुल गुप्ता ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई थी।

स्वाति ने खुद को किया था चोटिल

एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में बताया कि स्वाति, उसके लोहिया नगर जलेसर रोड निवासी मौसेरे देवर वैभव गर्ग एवं अभिषेक गर्ग ने अपने दो साथियों के संग मिल कर लूट की घटना कराई थी। घटना को वास्तविक रूप देने के लिए कपड़ों व अन्य सामान को कमरे में फेंकने के साथ ही स्वाति के हाथ और पेट ब्लेड से खुरच दिया गया था।

ये भी पढ़ेंः Agra: इंस्टग्राम दोस्त ने लूटी छात्रा की आबरू, बिजनेस फैमिली बताकर फंसाया, मिलने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म

स्वाति ने बताया था घर में रखे हैं रुपये

वैभव और उसके भाई अभिषेक को रविवार रात ककरऊ कोठी से गिरफ्तार कर लूटी गई रकम में से 24. 04 लाख रुपये बरामद किए गए। आरोपितों ने बताया कि प्लाट खरीदने के लिए स्वाति के घर में लाखों रुपये रखे होने की जानकारी थी। अपनी आर्थिक तंगी से उबरने के लिए ये वारदात की। वार्ता के समय सीओ सिटी कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर उत्तर कमलेश कुमार उपस्थित थे।

दिल्ली में बनी योजना, वृंदावन में हुआ बंटवारा 

एसएसपी ने बताया कि वैभव ने अपने साथ मुरादाबाद जेल में बंद रहे राकेश कुमार निवासी मायापुरी दिल्ली और उसके पुणे निवासी अपने साथी प्रशांत बोरे के साथ मिलकर दिल्ली में घटना की योजना बनाई थी। बोरे 21 सितंबर को फ्लाइट से दिल्ली आया था। वैभव दोनों दोस्तों को लेकर अपने घर आया।

वृंदावन पहुंचकर किया पैसों का बंटवारा

घटना के दिन स्वाति ने मौसेरे भाइयों और अन्य लोगों बुला कर बैग में 43 लाख रुपये दे दिए। वहां से लौटते समय राहुल की मां रास्ते में मिलीं, उन्होंने प्रतिरोध किया तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद सभी वृंदावन भाग गए। वहीं रुपयों का बंटवारा किया गया।

ये भी पढ़ेंः Mathura News: सात साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद पार्क में लहूलुहान हालत में छोड़ गया दरिंदा

घटना के कुछ देर बाद अभिषेक सदर बाजार स्थित एक ज्वैलर्स के यहां गया और चार लाख रुपये देकर स्वाती द्वारा डेढ़ माह पहले गिरवी रखे सोने के गहने छुड़वाए थे। लूट की रकम से वैभव और अभिषेक ने बुलट और वीसी की किस्त के साथ ही कुछ उधारी चुकाई। दोनों के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.