बुरी नीयत से देखता है ससुर, इंजीनियर पति ने कर ली दूसरी शादी, विवाहिता ने दर्ज करवाया मुकदमा तो सामने आई हकीकत
यूपी के फिरोजाबाद जिले की एक विवाहिता ने पति और ससुर समेत ससुराल के पांच सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि ससुरालीजनों ने दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया है। वहीं आरोप लगाया कि उसे ससुर बुरी नीयत से देखता है। पति भी दूसरी शादी कर बेंगलुरु में रह रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाल दिया। ससुर पर उसे बुरी नीयत से देखने और पति पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप है। पति समेत पांच आरोपियों पर प्राथमिकी लिखवाई गई है।
यह है पूरा मामला
दक्षिण क्षेत्र की निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नौ दिसंबर 2020 को सॉफ्टवेयर इंजीनियर नरपेंद्र शर्मा निवासी मुरली विहार कॉलोनी शाहगंज आगरा के साथ हुई थी। दान दहेज से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। वे अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर वे उससे गाली गलौज और मारपीट करते थे।
आरोपी पति इन दिनों बेंगलुरु में कार्यरत है। उसने वहां दूसरी शादी कर ली है। आरोप है कि ससुर रविंद्र पाल उसे गलत नीयत से देखते हैं। उसने पति से शिकायत की।
पति ने कहा कि यदि ससुराल में रहना है तो उसे उसके पापा की सेवा करनी पड़ेगी। कुछ माह पहले उसे पिटाई कर घर से निकाल दिया गया। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।
सोशल मीडिया पर करते हैं आपत्तिजनक पोस्ट
पति व अन्य ससुरालीजन उसके विरुद्ध सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालते हैं। 15 जुलाई को वह मां के साथ मुकदमे की पैरवी कर घर लौट रही थी। रास्ते में पति, ससुर रविंद्र पाल शर्मा और दो अज्ञात लोगों ने रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी।कहा कि ऐसा न करने पर वह उसके आपत्तिजनक फाेटो वायरल कर देंगे। उनके साथ मारपीट भी की गई। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।यह भी पढ़ें: इमाम ने जनाज़े की नमाज़ पढ़ाने से कर दिया इनकार, कहा- तुम्हारे पूरे परिवार ने भाजपा को वोट दिया था
यह भी पढ़ें: Agra News : सर्राफ की दुकान में तमंचे लेकर घुसे बदमाश, पिता-पुत्र के हौंसले के आगे पस्त; फायरिंग करते हुए भाग निकले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।