Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेटी की हत्या करने वाले पिता और दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी को जेल, घर पर छाया रहा मातम

    जसराना के नगला जाट में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिता और बेटी के प्रेमी जो दुष्कर्म का आरोपी भी है दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पिता ने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद गुस्से में आकर हत्या कर दी।

    By Amit Kumar Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:04 PM (IST)
    Hero Image
    बेटी की हत्या में पिता और दुष्कर्म में प्रेमी जेल गए

    जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। झूठी शान की खातिर नगला जाट में नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पिता के साथ दुष्कर्म के आरोप में प्रेमी को भी गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। दोनों आरोपित कई घंटे हवालात में साथ रहे। इस दौरान पिता गुमशुम रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगला जाट निवासी इंद्रपाल की 17 वर्षीय बेटी नेहा का शव मंगलवार सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर खेत में मिला था। इंद्रपाल ने किसी अज्ञात द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी बातें और हावभाव से संदेह होने पर पुलिस ने किशोरी के अंतिम संस्कार के बाद पिता से पूछताछ करते हुए साक्ष्य दिखाए तो वह टूट गया।

    उसने बताया कि रात में बेटी को घर से निकलकर खेत पर जाते देख लिया था। पीछे-पीछे गया तो वह मोहित निवासी दिनौली गौरवा के साथ चारपाई पर आपत्तिजनक हालत में मिली। इसके बाद उसने गुस्से में नेहा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस दौरान मोहित भाग गया।

    घटना के दूसरे इंद्रपाल के घर पर मातम छाया रहा। पत्नी और बेटी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। रिश्तेदार और ग्रामीण उसके घर सांत्वना देने के लिए पहुंचे।

    रिश्तेदारों के समझाने के बाद मां और बहन बार-बार यही कह रही थी कि काश नेहा समझाने के बाद मान गई होती। तो परिवार पर यह संकट न आता। वहीं गांव में भी दिनभर इसी घटना की चर्चा होती रही। पिता के हाथों बेटी की हत्या ने लोगों को झकझोर दिया है।

    इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि पूर्व में दर्ज प्राथमिकी में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। प्रेमी को बुधवार की सुबह सात बजे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। दोपहर में दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।

    चीखती रही बेटी फिर भी नहीं पसीजा पिता का दिल

    पुलिस के अनुसार प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद नेहा ने भी भागने का प्रयास किया था, लेकिन पिता इंद्रपाल ने उसे खदेड़कर खेत के पास गिरा दिया। इसके बाद उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से चार बार प्रहार किया। इस दौरान नेहा ने बचने के लिए चीखी-चिल्लाई भी, लेकिन पिता का दिल नहीं पसीजा।

    बेटी की हत्या करने के बाद इंद्रपाल कुल्हाड़ी लेकर घर आ गया। नेहा का मोहित से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहित घटनास्थल के पास एक फार्म हाउस की देखरेख के साथ ट्रैक्टर चलाता है। वह भी अविवाहित था। अक्सर दोनों इस खेत में मिलने आते थे।