Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

महंगाई की मार, अब सीएनजी के रेटों में लगी आग..

15 दिनों में नौ रुपये प्रति किग्रा तक महंगी हो गई सीएनजी आटो चालकों ने टूंडला व शिकोहाबाद का बढ़ाया किराया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 05:36 AM (IST)
Hero Image
महंगाई की मार, अब सीएनजी के रेटों में लगी आग..

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अब सीएनजी की कीमतों में आग लग रही है। शुक्रवार की रात 12 बजे से डेढ़ रुपये प्रति किग्रा तक सीएनजी के रेट बढ़ गए। इससे अब सीएनजी के दाम 85 रुपये तक पहुंच गए हैं। सीएनजी महंगी होने से आटो चालक व ट्रेवल्स एजेंसी संचालकों की टेंशन बढ़ गई है।

विधान सभा चुनाव संपन्न होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमत तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिससे वाहन चालकों के साथ गृहणियों का बजट बिगड़ गया है। पिछले एक सप्ताह से डीजल पेट्रोल की कीमतों में चल रहे ठहराव के बीच सीएनजी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। जनवरी में जहां सीएनजी की कीमत 69 रुपये थी, जो अब 85 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है। शहर में जिला मुख्यालय से लेकर शिकोहाबाद व टूंडला तक दौड़ने वाले सभी आटो सीएनजी से चलते हैं। जनवरी से अब तक सीएनजी 15 रुपये महंगी होने के बाद टूंडला व शिकोहाबाद जाने वाले आटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है। वहीं निजी कार, ट्रैवल्स की गाड़ियां, बस और मिनी ट्रक भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी से प्रभावित हैं।

---

कब-कब बढ़े दाम..

31 मार्च - 69.90 प्रति किग्रा

एक अप्रैल - 75.90 प्रति किग्रा

आठ अप्रैल - 83.50 प्रति किग्रा

15 अप्रैल - 85 रुपये प्रति किग्रा

----

- पिछले कई दिनों से सीएनजी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए फिरोजाबाद से टूंडला का किराया 15 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। इसका कुछ ग्राहक विरोध भी कर रहे हैं।

- नीलेश, आटो चालक

----

- पिछले महीने दबरई का दस व शिकोहाबाद तक का किराया 20 रुपये था। सीएनजी महंगी होने के कारण किराया बढ़ाकर 15 रुपये और 25 रुपये कर दिया है। हमें मजबूरी में किराया बढ़ाना पड़ा।

- राजकुमार, आटो चालक - फिरोजाबाद से आगरा तक हर रोज गाड़ी चलाते हैं। सीएनजी महंगी होने के बाद भी सवारी किराया बढ़ाकर देने को तैयार नहीं हैं। इसलिए अभी आगरा का किराया 30 रुपये ही लिया जा रहा है।

- बबलू, कार चालक -सीएनजी लगातार महंगी होने के कारण गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसलिए दो रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

- देवेंद्र यादव, ट्रेवल एजेंसी संचालक

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें