Move to Jagran APP

बना रिकार्ड, 50 हजार 597 मनरेगा श्रमिकों को मिला काम

मिशन 50 हजार प्लस के तीसरे दिन गांव गांव कराए गए कार्य मनरेगा योजना में पांच जून तक चलेगा विशेष अभियान।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 05:23 AM (IST)
Hero Image
बना रिकार्ड, 50 हजार 597 मनरेगा श्रमिकों को मिला काम

जागरण टीम, फिरोजाबाद: मिशन 50 हजार प्लस के तीसरे दिन में जिले में रिकार्ड बना। मनरेगा योजना में एक दिन में 50 हजार 579 श्रमिकों ने काम किया। कहीं तालाब की सफाई कराई गई तो कहीं नाले की। चकरोड बनाने का काम भी हुआ। ये अभियान पांच जून तक चलेगा।

मनरेगा योजना में तेजी लाने और अधिक से अधिक ग्रामीण मजदूरों को गांव में काम देने के लिए विकास विभाग ने 27 मई से विशेष अभियान शुरू किया है। जो पांच जून तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन 50 हजार मनरेगा श्रमिकों को काम देने का लक्ष्य रखा है। हालांकि पहले दो दिन लक्ष्य के अनुसार काम नहीं हो सका। पहले दिन 40 हजार से कम और दूसरे दिन 45 हजार श्रमिकों ने काम किया। इस पर सीडीओ चर्चित गौड़ ने सभी बीडीओ, मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रभारी (एपीओ) और पंचायत सचिवों को कड़ी चेतावनी दी थी। इसका असर रविवार को देखने को मिला। जिले की 564 ग्राम पंचायतों में सुबह सूरज निकलने के साथ ही मनरेगा श्रमिक तसला, फावड़ा और कुदाल लेकर काम पर जाते दिखे। तालाब, नालों की सफाई, चकरोड निर्माण का काम कराया गया। सीडीओ ने बताया कि पांच जून तक इसी तरह मजदूरों को काम दिया जाएगा।

----

कार्यस्थल पर थे छाया और पानी के इंतजाम

जागरण की टीम ने नारखी ब्लाक क्षेत्र के गांव कायथा, रतौली और जसरथपुर में मनरेगा कार्यो का जायजा लिया। तीनों जगह मनरेगा श्रमिक काम कर रहे थे। सभी जगह दो दो महिला मजदूरों को पानी पिलाने के काम पर लगाया गया था। कायथा में एपीओ मानवेंद्र सिंह उपस्थित मिले।

----

मिशन से अतिक्रमण पर भी वार

इस मिशन के जरिए प्रशासन सरकारी संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त करने का काम भी कर रहा है। राजस्व विभाग द्वारा खाली कराए गए चारागाह, तालाब, चकमार्ग पर विशेष रूप से काम कराया जा रहा है। जिससे वहां फिर से अतिक्रमण न हो सके।

----

- 213 रुपये है एक दिन की मजदूरी

- 57,167 मनरेगा श्रमिकों ने मांगा है काम

- 05 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य है दस दिनों में

---

ब्लाकवार काम करने वाले मनरेगा श्रमिक

- ब्लाक, श्रमिक

- अरांव, 5406

- एका, 7153

- फिरोजाबाद, 4297

- जसराना, 4865

- खैरगढ़, 5640

- मदनपुर, 6042

- नारखी, 5730

- शिकोहाबाद, 6211

- टूंडला, 5253

----

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।