Move to Jagran APP

जिले के दो अमृत सरोवर 29 को लाइव देखेंगे प्रधानमंत्री

गांव बहत और पहाड़ीपुर भौंड़ेला के सरोवर का चयन तैयारियों में जुटा विकास विभाग जल्द होगा ट्रायल।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 05:30 AM (IST)
Hero Image
जिले के दो अमृत सरोवर 29 को लाइव देखेंगे प्रधानमंत्री

जागरण संवाददात, फिरोजाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जून को जिले के दो निर्माणाधीन अमृत सरोवर को लाइव देखेंगे। इस दौरान वह निर्माण कार्य में लगे मनरेगा श्रमिकों एवं ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद भी कर सकते हैं। विकास विभाग इस कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है। जल्द ही लखनऊ से ट्रायल किया जाएगा।

गांवों में पुराने तालाबों का अमृत सरोवर योजना से कायाकल्प किया जा रहा है। इसमें तालाबों की सफाई और खोदाई के बाद उनके सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जाएगा। अमृत सरोवरों के किनारे ग्रामीणों के टहलने और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों के लिए झूले लगेंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर जिले में 75 तालाबों को अमृत सरोवर बनाने का काम चल रहा है। हालांकि अब प्रदेश सरकार ने भी हर गांव में एक एक तालाब को अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री 29 जून को उत्तर प्रदेश के दस अमृत सरोवर लाइव देखेंगे। इनमें से दो फिरोजाबाद के हैं।

शासनस्तर से जसराना ब्लाक के गांव बहत और टूंडला के गांव पहाड़ीपुर भौंड़ेला के अमृत सरोवर का चयन किया गया है। इन दोनों जगह तालाबों की सफाई के बाद खोदाई का काम चल रहा है। दोनों सरोवरों को लाइव दिखाने के लिए मनरेगा सेल और विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। उपायुक्त श्रम रोजगार अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों सरोवरों को लाइव दिखाने का ट्रायल जिला और प्रदेश मुख्यालय से किया जाएगा।

---

- ड्रोन कैमरे से कराई गई थी सरोवरों की वीडियोग्राफी

शासन के निर्देश पर 11 जून को मनरेगा सेल द्वारा कई अमृत सरोवर की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसके बाद वीडियो शासन को भेजे गए थे।

----

सांसद ने किया शेरपुर के अमृत सरोवर का शिलान्यास

मदनपुर ब्लाक के गांव शेरपुर में बनाए जा रहे अमृत सरोवर का सांसद डा. चंद्रसेन जादौन ने पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार अजय कुमार, बीडीओ पप्पू सिंह आनंद, एपीओ भुजवीर सिंह, सचिव विनय कुमार, ग्राम प्रधान महेश चंद्र बघेल उपस्थित रहे।

----

शासनस्तर से मौखिक जानकारी मिली है, अभी लिखित में नहीं आया है। प्रधानमंत्री सरोवर देखने के साथ ही मनरेगा श्रमिकों और ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद कर सकते हैं।

- चर्चित गौड़, सीडीओ

---

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।