इमरजेंसी में तीमारदारों के बैठने को फर्श का आसरा
दोनों वार्डो के बाहर बरामदों में ब्रेंच और पंखा-कूलर भी नहीं सौ शैया अस्पताल के बचा वार्ड में दो पंखे पड़े हैं खराब।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 05:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: दृश्य एक: मंगलवार दोपहर एक बजे मेडिकल कालेज आपात चिकित्सा कक्ष (इमरजेंसी) दो के बाहर बरामदे में चार महिलाएं फर्श पर बैठी थीं। पूछा तो बताया कि वे तीमारदार हैं और बैठने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं हैं। वहीं बरामदे में पंखे और कूलर भी नहीं लगे थे। दृश्य दो: सौ शैया अस्पताल के बाल रोग विभाग के वार्ड में दो बेड के आसपास दो पंखे दोपहर डेढ़ बजे खराब थे। एक बेड पर बच्चा भर्ती था। पंखा न चलने से बच्चा और उसके तीमारदार गर्मी के कारण परेशान थे।
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में तीमारदारों के बैठने और पानी पीने की व्यवस्था करने के आदेश पिछले महीने दिए थे, लेकिन मेडिकल कालेज अस्पताल की इमरजेंसी दो के बाहर बरामदों में तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इमरजेंसी दो टीबी वार्ड के ऊपरी मंजिल पर है। दो कमरों में 40 बेड हैं। तीमारदारों के बैठने को ब्रेंच आदि न होने से तीमारदार या तो मरीजों के बेड पर या फिर बरामदे में फर्श पर बैठते हैं। पंखा और कूलर न होने से वे पसीने से तर बतर रहते हैं। इन दिनों अधिकतम तापमान 46 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। ऐसे में एक तरफ तीमारदार गर्मी से परेशान रहते हैं, दूसरी तरफ इमरजेंसी दो के बाहर बैठने की व्यवस्था न होने से वे इधर- उधर भटकते हैं। कहीं आसरा न मिलने पर बरामदों में फर्श पर बैठ जाते हैं। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे इमरजेंसी दो के दोनों वार्डो को मिला कर 15 मरीज भर्ती रहे। उनके तीमारदारों ने बताया कि टीबी अस्पताल के बाहर मेडिकल कालेज प्रशासन ने तीन ब्रेंच लगवाई हैं, लेकिन मरीजों को छोड़ कर वहां नहीं बैठा जा सकता। ऐसे में बरामदे में भी बैठने की व्यवस्था और पंखा या कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए। ---
बाल रोग वार्ड में दो पंखे खराब मेडिकल कालेज पुरुष अस्पताल से मंगलवार को सौ शैया अस्पताल में शिफ्ट किए गए बाल रोग विभाग के वार्ड में दोपहर में दो पंखे खराब रहे। अभी कूलर भी नहीं लगवाए जा सके हैं। इस वजह से मरीज-तीमारदारों को परेशानी हो रही है।
-- तीमारदारों की सुनिए एक तो गर्मी परेशान कर रही है, दूसरे इमरजेंसी दो के बाहर बैठने की व्यवस्था नहीं है। नीचे पार्क में तीन ब्रेंच हैं लेकिन मरीजों को छोड़ कर वहां नहीं बैठ सकते। वार्ड के बाहर पंखे भी नहीं लगे हैं। सुनीता, उटीगढ़ी नारखी - बच्चों को सौ शैया अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है लेकिन कई पंखे खराब हैं। कूलर भी नहीं लगवाए गए हैं। बीमार बच्चों को बीमारी के साथ गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है। अमिता, सिरसागंज --- वर्जन मेडिकल कालेज पुरुष अस्पताल के वार्ड पांच के खाली होने के बाद इमरजेंसी दो को उसमें जल्द शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद तीमारदारों के बैठने और अन्य समस्या समाप्त हो जाएगी। डा. संगीता अनेजा, प्राचार्य मेडिकल कालेज ---
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।