गर्मी की मार, मेडिकल कालेज अस्पताल में लगी कतार
सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में 1700 मरीज पहुंचे मेडिसिन वार्ड में बुखार व डिहाईड्रेशन के मरीज अधिक।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 05:52 AM (IST)
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद: गर्मी और उमस बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। सोमवार को मेडिकल कालेज अस्पताल की ओपीडी में दोपहर दो बजे तक मरीजों की कतार लगी रही। एक सप्ताह की तुलना में सोमवार को अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। मेडिसिन वार्ड भी मरीजों से भरा रहा।
इन दिनों अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। तेज धूप की वजह से सुबह नौ बजे से ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उमस भी बढ़ गई है। इस कारण गर्मी ने जनता के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऐसे में बीमारियां जनता को और परेशान करने लगी हैं। मेडिकल कालेज अस्पताल की ओपीडी में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मरीजों की कतार लगी रही। फिजीशियन की ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 70 प्रतिशत मरीज डायरिया, पेट दर्द, डिहाईड्रेशन और बुखार से पीड़ित रहे। इसी तरह त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में भी मरीज बढ़ गए हैं। सोमवार को तीन सौ त्वचा रोगी पहुंचे। फिजीशियन डा. मनोज कुमार ने बताया कि ओपीडी में सोमवार को करीब 400 मरीज पहुंचे। मेडिसिन वार्ड (पुरुष) में 30 बेड पर इतने ही मरीज और 33 बेड वाले मेडिसिन वार्ड (महिला) में 32 मरीज दोपहर में भर्ती रहे। ---- बीमारियों से बचाव के उपाय
- जब तक जरूरी न हो घरों से न निकलें। - नियमित पानी और ग्लूकोज पीते रहें।
- बासा खाना और खुले में बिक रही खाद्य सामग्री न लें। - बच्चों का विशेष ध्यान रखें, ओआरएस का घोल पिलाएं। एक सप्ताह में ओपीडी में आए मरीजों की संख्या 20 जून, 1663 21 जून, 1561 22 जून, 1464 23 जून, 1202 24 जून, 1434 25 जून, 1229 26 जून, अवकाश 27 जून, 1700 ---
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।