Move to Jagran APP

अंधेरी रात में भी चांदनी बिखेरेगा इस शहर का हाईवे, विकास प्राधिकरण ने बना ली है योजना... हादसे भी होंगे कम

अब उसायनी से लेकर बिल्टीगढ़ सिक्स लेन कट तक 19 किमी तक पूरा हाईवे जल्द रोशनी से जगमगाता नजर आएगा। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्य शहर के साथ-साथ पूरा हाईवे रोशन करने की कार्य योजना बना ली है। इससे रात के समय गुजरने वाले यात्रियों को महानगरों से गुजरने का अहसास होगी साथ ही हाईवे पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।

By Vimal Kumar Kulshrestha Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:34 PM (IST)
Hero Image
हाईवे पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। अब उसायनी से लेकर बिल्टीगढ़ सिक्स लेन कट तक 19 किमी तक पूरा हाईवे जल्द रोशनी से जगमगाता नजर आएगा। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्य शहर के साथ-साथ पूरा हाईवे रोशन करने की कार्य योजना बना ली है। इससे रात के समय गुजरने वाले यात्रियों को महानगरों से गुजरने का अहसास होगी, साथ ही हाईवे पर होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।

दो दशक पूर्व हुआ था निर्माण

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा दो दशक पूर्व जिले में हाईवे का निर्माण कराया गया था। इसके साथ दुपहिया वाहन व राहगीरों के गुजरने के सर्विस रोड भी बनाए गए थे, लेकिन वर्षों बाद भी हाईवे पर रात में गुजरने वाले यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को लेकर मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

इसके चलते हाईवे पर तमाम लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं कई बार लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी द्वारा विकास प्राधिकरण के माध्यम से जिले में तेजी से विकास व सुंदरीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि विकास प्राधिकरण के माध्यम से पहली बार उसायनी से मक्खनपुर से आगे बिल्टीगढ़ सिक्सलेन कट तक पूरे 19 किमी हाईवे को रोशन करने की कार्य योजना गई है। पूरे हाईवे विद्युत पोलों पर एलईडी व कलर्ड स्ट्रिप वाली तिरंगा लाइटें लगवाई जाएंगी, जिससे रात के समय गुजरने वाले वाहन स्वामियों को नया अहसास होगा।

बिजली की बचत को सोलर लाइट लगाने पर जोर

नगर निगम द्वारा यूपी नेडा की मदद से शहर में सोलर लाइट लगवाई जा रही हैं। इसमें प्रथम चरण में नए बंबा बाईपास पर आसफाबाद से ककरऊ कोठी तक सोलर लाइट लगवाई गई हैं। इसके अलावा नगर निगम, नगर आयुक्त आवास, मेयर कैंप कार्यालय पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं। इससे नगर निगम को प्रतिमाह पांच लाख रुपये की बचत हो रही है।

यह भी पढ़ें: Election Update: यूपी के इस प्रत्याशी पर मतदान के दौरान ही दर्ज हो गया मुकदमा, पुलिस ने अपनी ओर से की कार्रवाई 

यह भी पढ़ें: आजम खान पर मुकदमा लिखाने वाले इस IAS अधिकारी को लेकर दिल्ली हाइकोर्ट में डाली गई यााचिका, जज ने कही यह बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।