Move to Jagran APP

Inflation: खाने-पीने के सामान पर फिर से महंगाई की मार, लहसुन 400 पार, तेल-रिफाइंड 25 प्रतिशत तक महंगे

Inflation बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। आटा तेल दाल सब्जी सलाद हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। लहसुन 400 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया है। इससे आमजन और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं। लौकी और कद्दू को छोड़ दें तो कोई भी सब्जी 25 रुपये प्रति किलो के भाव से कम नहीं है।

By Rajeev Sharma Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 05 Oct 2024 05:13 PM (IST)
Hero Image
Inflation: हरी मिर्च 100, हरा धनिया 300 और लहसुन 400 के पार पहुंच गया है। Jagran
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। Inflation: खाने-पीने के सामान पर फिर से महंगाई की मार पड़ना शुरू हो गई है। आटा, तेल, दाल, सब्जी, सलाद हर किसी के भाव बढ़े हुए हैं। लहसुन 400 पार पहुंच गया है। इससे आमजन और मध्यम वर्ग के लोग परेशान हैं। असर चटनी से लेकर तड़के तक दिखाई दे रहा है। इसके अलग-अलग कारण गिनाए जा रहे हैं।

इस वर्ष अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। इससे हरी सब्जियाें को काफी नुकसान पहुंचा। असर मंडियों से लेकर गली-मुहल्लों में बिकने वाली सब्जी पर दिख रहा है। लौकी और कद्दू को छोड़ दें तो कोई भी सब्जी 25 रुपये प्रति किलो के भाव से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- Navratri: मुस्लिम भक्त ने रखी थी मां दुर्गा के इस मंदिर की नींव, सच्चे मन से मांगी मुराद होती है पूरी; दिलचस्‍प कहानी

हरी मिर्च 100, हरा धनिया 300 और लहसुन 400 के पार पहुंच गया है। टमाटर और पालक 80 से 100 रुपये के बीच हैं। वहीं आटा भी एक महीने में 30 से 34 रुपये हो गया है। सरसों का तेल और रिफाइंड के भाव 20 दिन में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गए हैं। ऐसे में लाखों परिवारों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। कोई भी चीज सस्ती न होने से दाल और सब्जी में कटौती करने की नौबत आ गई है।

सब्जियों के वर्तमान और एक महीने पहले के भाव प्रति किलो में:

  • सब्जी, वर्तमान, एक माह पूर्व
  • पालक, 100, 50-60
  • टमाटर, 30-40, 70-80
  • धनिया, 100-150, 250-300
  • लहसुन, 300, 450-500
  • बैंगन, 50, 50
  • तोरई, 25-30, 40-50
  • हरी मिर्च, 40-50, 80-120
  • हरा धनिया, 100-150, 250-300

अन्य सामानाें पर एक माह में हुई वृद्धि प्रति किलो में

  • खाद्य सामग्री, वर्तमान, एक माह पूर्व
  • आटा, 34-35, 30-31
  • सरसों का तेल खुला, 115-125, 140-160
  • सरसों का तेल पैक्ड, 130-140, 150 से 160
  • रिफाइंड, 95-105, 120-140
  • भूना चना, 80-90, 100-120
यह भी पढ़ें- Navratri 2024: देवभूमि की इस देवी की यात्रा बेहद खास, केवल पुरुष ही लेते हैं भाग

रसोई का हर सामान महंगा हो गया है। समझ में नहीं आता क्या पकाएं, क्या खाएं? आय इतनी है नहीं उससे ज्यादा का खर्चा हो गया है। अब तो वर्षा भी नहीं हो रही फिर भी महंगाई है। -रानी बेगम, नई बस्ती

अभी तो त्योहारी सीजन शुरू हुआ है। अभी से इतनी महंगाई है तो त्योहार कैसे मनेंगे? सब्जी से लेकर खाद्य तेल और आटा तक के भाव काफी बढ़ गए हैं। रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। -ईशू, सैलई

वर्षा के कारण सब्जियों की फसल बर्बाद हो गई। टमाटर हो या लहसुन। सब बाहर से आ रहा है। इस कारण भाव चढ़े हुए हैं। 10-15 दिन में स्थानीय फसलें आते ही भाव गिरने लगेंगे। -सुधीर प्रभाकर, मंडी सचिव, फिरोजाबाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।