यूपी के इस जिले में हुआ जमीन के बदले जमीन घोटाला; लेखपाल ने पिता के नाम कराया था बैनामा, डीएम ने किया निलंबित
Land Scam Case In Firozabad जमीन के स्वामित्व के विवाद में सिरसागंज तहसील के अधिकारियों ने घूसखोरी का ऐसा खेल खेला कि पूरे प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। दूसरे पक्ष से जमीन के बदले जमीन का सौदा करके करोड़ों की जमीन अपने रिश्तेदार और परिचितों के नाम करा ली। शिकायत हुई तो डीएम ने एक्शन लिया। अब लेखपाल को भी निलंबित किया गया है।
जागरण टीम, फिरोजाबाद: जमीन के बदले जमीन घोटाले में सिरसागंज तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय (आरआईओ) का कार्य देख रहे लेखपाल ने भी अपने पिता के नाम बैनामा कराया। खास बात ये है कि 1.32 हैक्टेयर के इस बैनामे में नायब तहसीलदार की साली और एसडीएम के शहर के एक व्यक्ति का नाम भी है। तीनों ने मिलकर इस टुकड़े को खरीदा।
सिरसागंज के गांव रुधैनी में विवादित जमीन का निर्णय देने के नाम पर अधिकारियों और जीते पक्ष की जुगलबंदी बैनामों से साबित हो रही है। डीएम रमेश रंजन द्वारा कराई की गई जांच में ये बात सामने आ चुकी है कि तहसीलदार का कार्य देख रहे नायब तहसीलदार नवीन कुमार की सास, ससुर और साली के नाम से बैनामे हुए।
एसडीएम विवेक राजपूत के गृह जनपद जालौन के दो लोगों और आरआईओ अभिलाष के करीबियों के नाम से भी जमीन खरीदी गई। ग्रामीणों के अनुसार रुधैनी में एक बीघा खेत की कीमत इस समय छह लाख रुपये है। इस हिसाब से 75 बीघा जमीन 4.50 करोड़ रुपये है। इसका एक टुकड़ा इन तीनाें ने मिलकर खरीदा। जिसकी कुल मालियत 45 लाख रुपये है, लेकिन खरीद 43 लाख रुपये दर्शाई गई है। पहले खरीददार के रूप में दीपक राजपूत का नाम दर्ज है जो गांव बरसार तहसील उरई, जालौन के रहने वाले हैं। एसडीएम विवेक राजपूत का गृह जनपद जालौन है।
लेखपाल अभिलाष के हैं पिता
दूसरे खरीदारदार के रूप में अनीता सिंह निवासी फ्रेंड़्स कालाेनी, आगरा का नाम है जो नायब तहसीलदार नवीन कुमार की साली हैं। वहीं तीसरे खरीददार के रूप में सर्वेश कुमार निवासी भदावर हाउस, बिछिया रोड, मैनपुरी का नाम दर्ज है। जो लेखपाल अभिलाष के पिता हैं।
लेखपाल को किया निलंबित
तीनों अलग-अलग जिलों के हैं, अलग-अलग जातियों के हैं। इसके बाद भी एक ही जमीन खरीदने के लिए साझीदार बन गए। ये अपने आप में अजीब है। एसडीएम सिरसागंज आदेश सिंह सागर का कहना है कि लेखपाल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।ये भी पढ़ेंः UP News: मुड़िया मेला में आने से पहले समझ लें रूट प्लान, गोवर्धन में वाहनों की नो एंट्री, ये हैं पार्किंग संबंधित खबरः UP News: SDM-तहसीलदार ने रिश्तेदारों के नाम करा ली 80 बीघा जमीन, घूसखोरी के इस खेल से पूरे प्रशासनिक अमले में खलबली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।