LIVE CoronaVirus Firozabad News Update: 12 और नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या हुई 52, एक की हुई मौत
LIVE CoronaVirus Firozabad News Update जिला प्रशासन ने 12 नये संक्रमित मिलने की पुष्टि की। शनिवार को भर्ती किये गए संक्रमित मौलाना की हार्ट अटैक से हुई मौत।
By Tanu GuptaEdited By: Updated: Sun, 19 Apr 2020 08:21 PM (IST)
. रविवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि। एक संक्रमित की मौत। कुल संख्या हुई 52
फीरोजाबाद, जेएनएन। हर रोज बढ रहे संक्रमितों के आंकड़ों के बीच रविवार सुहाग नगरी के लिए खतरे का अलार्म लेकर आया। सुबह एक संक्रमित की मौत के बाद शाम होते- होते 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कुल 52 हो गई है। जिसमें एक की मौत हो चुकी है और तीन ठीक हो गए हैं। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित के अनुसार नए केस आगरा के पारस हॉस्पिटल से संबंधित हैं। इससे पूर्व फीरोजाबाद में शुक्रवार की रात को भी कोरोना बम फूटा था। एक साथ 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शनिवार को दो और लोगों में संक्रमण का मामला सामने आया। इसमें से एक संक्रमित जिलाधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में कार्यरत था। रविवार को 12 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है नये संक्रमितों में भी एक सरकारी कर्मचारी है। उधर सुबह एक संक्रमित की मौत होने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। 65 साल के मौलाना शीशग्रान मस्जिद के इमाम थे। वह इसमें रुके जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। जिले में कोरोना से होने वाली मौत का यह पहला मामला है। दोपहर को कड़ी सुरक्षा और एहतियात के बीच शव को कब्रिस्तान भेजा गया।
25 मार्च को पहले चरण के लॉकडाउन के बाद जिले में कोरोना के पहली बार तीन अप्रैल को चार संक्रमित पाए गए थे। दुर्गेश नगर की सलमान फारखी मसि्जद से पकड़े गए बिहार के चार जमातियों में संक्रमण पाया गया, इसके बाद से सिलसिला जारी है। एक तरफ जमातियों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस के शिकार बढते गए, वहीं दूसरी तरफ आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र सि्थत निजी अस्पताल से भी जिले में संक्रमण फैला।
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने रविवार की सुबह जारी बुलेटिन में बताया कि 65 वर्षीय मौलाना इशि्तयाक निवासी छतरी वाला कुआं को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद शनिवार रात को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
वह पहले से हाइपरटेंशन के मरीज थे। रात को हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर ले जाया गया था। रविवार सुबह पौने सात बजे उपचार के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनके शव को नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की गाइड लाइन के अनुसार पैक कर दफानाने के लिए भिजवाया जा रहा है।
बेटा भी है क्वारंटाइन सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि मौलाना जमातियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। इनका बेटा भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड में क्वारंटाइन कराया गया है।सावधानी से पैक कराया गया शव शव को वेंटीलेटर से हटाते समय यह ध्यान रखा गया कि शव से किसी तरह का तरल पदार्थ नहीं गिरने पाए। शव को प्लास्टिक के लीक-प्रूफ़ बैग के तीन कवर में रखा गया। बैग को हाइपोक्लोराइड की मदद से कीटाणुरहित बनाया गया। इसके बाद शव को सफेद कपड़े से ढक कर परिवार के सुपुर्द किया गया। शव वाहन का भी शव ले जाने से पहले और बाद में सेनेटाइजेशन कराया गया।
शहर में कब कितने मिले संक्रमित - 03 अप्रैल: बिहार के चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि, शहर के तीन इलाके हुए सील।- 07 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए दो युवकों और तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव।- 08 अप्रैल: जमातियों के संपर्क में आए शहर का एक अन्य युवक पॉजीटिव पाया गया।- 11 अप्रैल: टूंडला के प्रतापपुर की महिला समेत चार पॉजीटिव, आंकड़ा 14 पर पहुंचा।
- 12 अप्रैल: प्रतापपुर में दो पॉजीटिव और मिले, आंकड़ा 16 पर पहुंचा।- 13 अप्रैल: फीरोजाबाद शहर में दो में कोरोना वायरस की पुष्टि, आंकड़ा 18 पर पहुंचा।- 14 अप्रैल: दुर्गेश नगर की महिला में कोरोना वायास की पुष्टि, आंकड़ा 19 पर पहुंचा।- 15 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले पांच लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 24 पर पहुंचा।- 16 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले दो लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 26 पर पहुंचा।
- 17 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 37 पर पहुंचा।- 18 अप्रैल: 2 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 40 पर पहुंचा।- 19 अप्रैल: 12 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 52 पर पहुंचा। एक की मौत। तीन ठीक हो चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।