Move to Jagran APP

Firozabad News: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार, 47 डिग्री पहुंचा पारा; घरों में कैद हुए लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सोमवार को सुबह नौ बजे से आसमान से आग बरसने लगी। दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज का पारा ऊपर चढ़ने लगा। दोपहर एक बजे हाईवे सर्विस रोड मुख्य चौराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में भीषण गर्मी का असर दिखा। जिन कार्यालय में एसी नहीं थे वहां कर्मचारी पसीना पोंछते नजर आए। गर्मी से राहत पानी के लिए एसी...

By Vimal Kumar Kulshrestha Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 27 May 2024 08:58 PM (IST)
Hero Image
चिलचिलाती धूप के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। गर्मी का सितम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया। चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। आसमान से दिनभर आग बरसती रही, जिससे लोगों का सड़क पर दो कदम चलना मुश्किल हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

मई के अंतिम सप्ताह में सूरज के तेवर सातवें आसमान है। पिछले तीन दिनों से तापमान तेजी से ऊपर चढ़ता जा रहा है। सुबह से धूप इतनी असहनीय हो जाती है कि लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

सुबह से ही आसमान उगलने लगी आग

सोमवार को सुबह नौ बजे से आसमान से आग बरसने लगी। दिन चढ़ने के साथ-साथ सूरज का पारा ऊपर चढ़ने लगा। दोपहर एक बजे हाईवे, सर्विस रोड, मुख्य चौराहा सहित सार्वजनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में भीषण गर्मी का असर दिखा। जिन कार्यालय में एसी नहीं थे, वहां कर्मचारी पसीना पोंछते नजर आए। गर्मी से राहत पानी के लिए एसी कक्षों में शरण पाने की जुगत लगाते रहे।

धूप की तेज किरणों से बचने के लिए दुकानदार भी दोपहर में घर चले गए। ठेल वाले पेड़ की छांव में खड़े रहे। घरों में कूलर-पंखे के सामने बैठने के बाद भी पसीना नहीं रुक रहा था। इससे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं अधिक परेशान रहे। शाम ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी में लोग पसीना-पसीना होते रहे।

गर्मी में बढ़ रहा बिजली संकट, लाइनों हो रहे फाल्ट

भीषण गर्मी में बिजली संकट से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सोमवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह छह बजे से बिजली के आने-जाने का दौर शुरू हो गया, जो देर रात चलता रहा। लाइनों पर बार-बार फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही। बिजली जाते ही कूलर-पंखे बंद हुए तो लोगों की बेचैनी बढ़ गई।

यह भी पढ़ें- UP Weather : लखनऊ में 24 साल के बाद सबसे गर्म रात, आगरा में पारा 45 पार- जानिए कब होगी बारिश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।