Move to Jagran APP

रुबेला टीका लगने के बाद चार छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ी

मक्खनपुर के स्कूल में मंगलवार को मीजल्स-रुबेला (एमआर) के टीकाकरण किया गया। वैक्सीन लगाने के बाद ही चार छात्र छात्राओं की हालत बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत हुई, जिससे अफरातफरी मच गई। बच्चों को विभाग द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 10:16 PM (IST)
रुबेला टीका लगने के बाद चार छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ी

जासं, फीरोजाबाद: मक्खनपुर के स्कूल में मंगलवार को मीजल्स-रुबेला (एमआर) के टीकाकरण के बाद चार छात्र-छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ सहित कई अधिकारी स्कूल पहुंच गए। आनन-फानन में बच्चों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां उपचार के बाद उनकी तबियत में सुधार है।

खसरा समेत कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हुआ है। इसके तहत नौ माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। मंगलवार को अभियान के दूसरे दिन सुबह दस बजे धनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से स्वास्थ्य विभाग की टीम मक्खनपुर स्थित परशुराम स्मृति विद्या मंदिर स्कूल में टीका लगाने पहुंची। स्वास्थ्यकर्मी दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को टीका लगा पाईं, तब तक कक्षा सात में पढ़ने वाले यश यादव (13) पुत्र यज्ञवीर ¨सह निवासी नगला भाव ¨सह को उल्टी होने लगी। कुछ समय बाद पांचवी में पढ़ने वाली उसकी बहन आकांक्षा (10) ने घबराहट और पेट में दर्द होने की बात कही। इसी कक्षा में पढ़ने वाली खुशबू (10) पुत्री मदनलाल और ख्याति (10) पुत्री राकेश बाबू की भी तबियत बिगड़ गई।

हालत बिगड़ती देख रोका टीकाकरण: बच्चों की तबियत बिगड़ती देखकर टीम ने टीका लगाना बंद कर दिया और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित, एसीएमओ डॉ. अशोक और डॉ. प्रताप ¨सह स्कूल पहुंच गए। आनन-फानन में तीनों छात्र छात्राओं को सरकारी ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरए शर्मा ने उपचार किया। छात्र-छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए।

'बच्चों की तबियत टीका लगने से बिगड़ी, यह कहना जल्दबाजी होगा। हो सकता है कि बच्चों की तबियत पहले से खराब हो। जांच कराई जा रही है'। डॉ. एसके दीक्षित, सीएमओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।