UP Police: अब अपराधियों की खैर नहीं, यूपी 112 को मिलीं ऐसी गाड़ियां जिनसे काली रात में भी नहीं छिप सकेंगे अपराधी
Firozabad Today News In Hindi Update यूपी 112 की नई 14 गाड़ियां फिरोजाबाद में आ गईं। कैमरे से लैंस हैं पांच चार पहिया वाहन। अंधेरे में सर्च अभियान के दौरान मिल सकेगी मदद। फिरोजाबाद पुलिस को मिली नई गाड़ियाें से रेस्पांस टाइम में और सुधार होने की उम्मीद है। एसएसपी ने इन्हें फील्ड में भेज दिया है। दो बाइकें भी फिरोजाबाद में उपलब्ध कराई थीं।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। एक पखवाड़ा पहले शासन स्तर से पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई गईं 12 चार पहिया वाहन और दो बाइकें शुक्रवार को मैदान में उतार दी गईं।
चार पहिया वाहनों में से पांच छत पर कैमरे से लैस हैं। ये गाड़ियां दो किमी रेंज की गतिविधियों को कैमरे में कैद कर सकती हैं। रिकार्डिंग की भी सुविधा हैं। प़ुलिस विभाग में यूपी 112 की 32 चार पहिया वाहन और 21 बाइकें हैं। इसमे से अनेक जर्जर हालत में पहुंच गई थीं। शासन ने उनकी जगह 12 चार पहिया वाहन और दो बाइकें उपलब्ध कराई थीं।
शुक्रवार सुबह एसएसपी सौरभ दीक्षित और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइंस में हरी झंडी दिखा कर नई गाड़ियों को रवाना किया।ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी में बदला मौसम, हीटवेब से मिली राहत, पीलीभीत में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना
ये भी पढ़ेंः मथुरा में अनुसूचित जाति की बरात में DJ बजने पर बवाल, गाड़ी का शीशा तोड़ा, ठाकुर समाज ने बंद कराया साउंड तो थाने पहुंचे बराती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।