Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, बोला- साहब! गलती हो गई, नशे में निकल गई गाली; भेजा गया जेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोमवार (26 फरवरी) को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसके बाद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक राघवेंद्र सिंह धाकरे निवासी अधैत भवन ने शाहिद उर्फ चमन निवासी नगला मस्जिद लाइनपार टूंडला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

By Puneet Kumar Rawat Edited By: riya.pandey Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
संवाद सूत्र, टूंडला। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आते ही गिड़गिड़ाने लगा। बोला साहब नशे में गाली निकल गई। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोमवार (26 फरवरी) को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसके बाद बजरंग दल के विभाग सह संयोजक राघवेंद्र सिंह धाकरे निवासी अधैत भवन ने शाहिद उर्फ चमन निवासी नगला मस्जिद लाइनपार, टूंडला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया।

देश के गौरव हैं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री

पुलिस हिरासत में युवक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री देश के गौरव हैं। वे हर गरीब को मुफ्त में राशन व इलाज दे रहे हैं। आगे से कभी ऐसी गलती नहीं होगी। अपनी गलती के लिए क्षमा चाहता हूं। थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि शाहिद उर्फ चमन को सुबह न्यायालय में पेश किया गया था। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: सपा-कांग्रेस गठबंधन आगरा लोकसभा सीट पर खेल सकता है ये दांव, कार्यकर्ताओं में जोश भर गई राहुल-अखिलेश की जोड़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।