डीजे-लाउडस्पीकर बजाने वाले हो जाएं सावधान! रात 10 बजे के बाद सुनाई दी तेज आवाज तो होगी कार्रवाई, SSP ने दिए कई निर्देश
पिछले सप्ताह थाना उत्तर और शिकोहाबाद क्षेत्र में तीन गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क करने के मामले में एसएसपी ने दोनों सर्किल के सीओ और दो हेड कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ तस्करी शस्त्र बरामदगी वांछित अभियुक्त वारंटी जिला बदर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी...
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। पुलिस लाइंस सभागार में बुधवार को हुई अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाता मिले तो उस पर कार्रवाई की जाए।
पिछले सप्ताह थाना उत्तर और शिकोहाबाद क्षेत्र में तीन गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क करने के मामले में एसएसपी ने दोनों सर्किल के सीओ और दो हेड कांस्टेबलों को प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया।
अपराधियों की संपत्ति की जाएगी कुर्क
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ तस्करी, शस्त्र बरामदगी, वांछित अभियुक्त, वारंटी, जिला बदर, गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं भागे अपराधियों पर पुरस्कार घोषित करते हुए संपत्ति कुर्क की जाए।उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों के भौतिक भ्रमण के दौरान मिली कमियों को तत्काल दूर कर लिया जाए, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
आदतन अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रशीट ओपन खोली जाए। जुलूस व रैलियों के लिए मार्ग का निरीक्षण कर सकुशल सम्पन्न कराया जाए। निकाय चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।
इन लोगों को किया सम्मानित
गैंगस्टरों की संपत्ति कुर्क कर जब्त करने की कार्रवाई करने के मामले में एसएसपी ने सीओ शिकोहाबाद प्रवीन कुमार तिवारी एवं शिकोहाबाद थाने के तैनात एसएसआई योगेंद्र सिंह तथा सीओ सिटी हिमांशु गौरव व उत्तर थाने के हेड कांस्टेबल गौतमबुद्ध को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: Agra News: C-295 विमान के जांबाज इस साल से होंगे तैयार, वायु सेना स्टेशन में बन रहा स्क्वाड्रन, 11 घंटे उड़ान की है खासियत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।