फिरोजाबाद में गहराया बिजली संकट, कई गांवों में गुल हुई बिजली, चलती हाईटेंशन लाइन पर डाल दिया तार
Firozabad News फिरोजाबाद में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दौंकेली गांव में कुछ ग्रामीणों ने चालू विद्युत लाइन पर केबल जोड़ने का प्रयास किया जिससे एलटी केबल में धमाके के साथ फाल्ट हो गया। वहीं उसायनी स्थिति 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में फाल्ट होने से 150 गांवों की बिजली गुल हो गई।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। गांव दौंकेली में शनिवार को कुछ ग्रामीण चालू विद्युत लाइन पर केबल जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इससे एलटी केबल में धमाके के साथ फॉल्ट होने से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं उसायनी स्थिति 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में फॉल्ट होने से 150 गांवों की बिजली गुल हो गई।
दबरई विद्युत सबस्टेशन के जेई राहुल अग्रवाल ने बताया कि दोपहर एक बजे बिना अनुमति कुछ ग्रामीण चलती लाइन पर केबल जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान केबल में फॉल्ट होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की शिकायत पर थाना मटसेना में रामवीर, शिवराम सहित चार अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त करने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
150 गांव की लाइट गायब
उसायनी स्थिति 132 केवी विद्युत उपकेंद्र के यार्ड में शनिवार को सुबह आठ बजे बड़ा फॉल्ट हो गया। इससे पांच विद्युत सबस्टेशनों से जुड़े 150 से अधिक गांव में दो घंटे से अधिक बिजली गायब रही। यार्ड में स्थापित उपकरणों में धमाके से फाल्ट हो गया, जिससे कई तार भी जल गए। कर्मचारियों द्वारा इंसुलेटर बदलने के साथ तारों को ठीक किया। इस दौरान हजरतपुर, ककरऊ कोठी, लालऊ, धीरपुरा, नगला गिरधारी सबस्टेशन की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट
विद्युत विभाग द्वारा रविवार को आसफाबाद व मुहम्मदपुर विद्युत सबस्टेशन पर नए उपकरण स्थापित व पुराने उपकरणों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके चलते उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। एसडीओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उपकरणों की क्षमता वृद्धि व नए उपकरण स्थापित कराए जाएंगे। इसके साथ उर्दू नगर, अजमेरी गेट व बाईपास फीडर से जुड़े क्षेत्र में एलटी लाइन बदलने कार्य होगा। इसके लिए सबस्टेशन से जुड़े डेढ़ दर्जन से अधिक मुहल्लों में आज शाम चार बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।