छेड़छाड़ के आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर भड़का आक्रोश
पांच भाइयों पर आरोप सुभाष तिराहे पर पीड़ित परिवार ने दिया धरना - दक्षिण पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप सीओ ने दिया आश्वासन
By JagranEdited By: Updated: Fri, 30 Oct 2020 06:03 PM (IST)
फीरोजाबाद, जासं: एक परिवार की किशोरी व महिला से कुछ दिन पहले छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोपित पांच भाइयों की गिरफ्तारी नहीं करने से गुरुवार सुबह पीड़ित परिवार का आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोग हाईवे किनारे सुभाष तिराहे पर धरने पर बैठ गए। आनन-फानन में सीओ सिटी हरीमोहन सिंह और दक्षिण पुलिस पहुंची। सीओ ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
दक्षिण थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी वाल्मीकि समाज के युवक ने बताया कि इसी मुहल्ले के निवासी सगे भाई दीपेश, सौरभ, कपिल, सोनू और अरूण वाल्मीकि ने 23 अक्टूबर को उसकी परिवार की किशोरी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट कर दी थी। आरोपितों के खिलाफ थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज कराया था। युवक ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहा था, अपने घर के सामने आरोपित उसकी पत्नी को अपने घर में खींचने लगे। विरोध पर पति-पत्नी से मारपीट की। आरोप है सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे गुस्साए परिवारीजन सुभाष तिराहे पर धरने पर धरने पर बैठ गए। सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। सीओ सिटी ने बताया कि मुकदमा पहले से दर्ज है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है, परिवार के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।