UP News: बुलडोजर से सड़क तक उखाड़ दी, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त; फोर्स थी तैनात- चुपचाप देखते रहे सभी
फिरोजाबाद में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कराया जा रहा है। विप्रा उपाध्यक्ष घनश्याम मीणा के निर्देश पर मंगलवार को टूंडला में दो अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पुलिस फोर्स तैनात होने के कारण कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग करने पर सड़क बाउंड्री वाल व अन्य निर्माण को ध्वस्त कराया गया।
सुहाग नगर चौराहा से हिमायूंपुर सब्जी मंडी तक हटाया अतिक्रमण
नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा मंगलवार को दोपहर 12 बजे सुहाग नगर चौराहा से हिमायूंपुर सब्जी मंडी तक सख्ती से अतिक्रमण हटवाया गया। कर्मचारियों द्वारा सामान जब्त किए जाने के डर से दुकानदारों ने स्वयं ही बोर्ड व अन्य सामान उठा कर अंदर रख लिया। आवास विकास कालोनी सुहाग नगर में मुख्य मार्ग पर दुकानदार व ठेल वालों ने पूरा फुटपाथ घेर लिया है।
ऐसे ही हालात हिमायूंपुर चौराहे से सब्जी मंडी तक जाने वाले मार्ग पर बने हुए हैं। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने के कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जागरण द्वारा प्रमुखता से मुद्दा उठाए जाने के बाद नगर निगम द्वारा ऐसे क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है।प्रवर्तन दल के कर्नल संजीव अग्निहोत्री के नेतृत्व में टीम सुहाग नगर चौराहे पर पहुंची। यहां किराना स्टोर सहित अन्य दुकानदारों ने काफी आगे तक सामान रखकर फुटपाथ अतिक्रमण कर लिया था। प्रवर्तन दल को देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद वह स्वयं अपना सामान समेटने लगे।
इसके बाद सुहाग नगर चौराहा से हिमायूंपुर बगीची होते हुए सब्जी मंडी तक दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने बाहर रखे सामान को जब्त कर वाहनों में भर कर नगर निगम ले गए। सभी दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान व जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी गई।ये भी पढ़ें - अब यूपी के इस इलाके में पहुंचा बुलडोजर, घर तोड़ने का काम शुरू; 23 आवास तोड़कर इस चीज का होगा निर्माण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।