Move to Jagran APP

साहब! मेरा पति नामर्द है इसलिए…, नई नवेली बहू ने एसएसपी को बताई ये बात, ससुराल वालों को भी नहीं हो रहा यकीन

दक्षिण क्षेत्र के गौतम नगर हिमायूंपुर निवासी सोनिया सविता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बीते दो मार्च को पुनीत सिंह निवासी कैटमेन सिटी हाईवे मथुरा के साथ हुई थी। ससुराल जाने पर उसे पता चला कि पति नामर्द है। इस बात को छिपा और फरेब कर दहेज ऐंठने की गरज से उसकी शादी कराई गई थी। जानिए पूरा मामला-

By Kartikey Nath Dwivedi Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 17 May 2024 05:56 PM (IST)
Hero Image
पति पर नामर्द होने का आरोप, आधा दर्जन ससुरालीजन पर प्राथमिकी।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। विवाहिता ने मथुरा निवासी पति पर नामर्द होने और ससुरालीजन पर धोखाधड़ी कर धन ऐंठने के लिए शादी करने का आरोप लगाया है। मामले में आधा दर्जन लोगों पर दक्षिण थाने में प्राथमिकी लिखवाई गई है।

यह है पूरा मामला

दक्षिण क्षेत्र के गौतम नगर हिमायूंपुर निवासी सोनिया सविता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी बीते दो मार्च को पुनीत सिंह निवासी कैटमेन सिटी हाईवे मथुरा के साथ हुई थी। 

ससुराल जाने पर उसे पता चला कि पति नामर्द है। इस बात को छिपा और फरेब कर दहेज ऐंठने की गरज से उसकी शादी कराई गई थी। इसी कारण से पुनीत की पहली पत्नी भी कुछ वर्ष पहले छोड़ कर चली गई थी। 

उसने ससुरालीजन से धोखाधड़ी कर जिंदगी बर्बाद करने की बात कहीं तो ससुरालीजन ने मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। वह भूखी-प्यासी कमरे में बंद रही। उससे मामले की जानकारी पाकर मायके पक्ष को बताई, किसी तरह वह मायके पहुंची। 

एसएसपी से मिलने के बाद हुई सुनवाई

23 अप्रैल को पति व ससुरालीजन उसे मायके से जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। दक्षिण थाने की पुलिस ने सुनवाई नहीं की थी। कुछ दिन पहले वह एसएसपी से मिली। 

एसएसपी के आदेश पर पति पुनीत, ससुर राजपाल सिंह, सास लक्ष्मी देवी, देवर योगेश समेत आधा दर्जन लोगों पर मारपीट, धमकी और धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी गुरुवार देर शाम लिखवाई है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: खैनी खाने की सनक ने बना दिया हत्यारा, तलब लगने पर नहीं दिया सुर्ती, गुस्‍से में ले ली जान

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में कूलर कारोबारी के ठ‍िकाने पर GST की SIB टीम ने मारा छापा, पकड़ी टैक्स चोरी; 25 लाख जमा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।