Move to Jagran APP

चोरी पकड़ी गई! फर्जी मार्कशीट के सहारे नौकरी कर रही थी महिला टीचर, अब ढूंढे नहीं मिल रहीं मैडम जी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां पर एक सरकारी महिला टीचर की मार्कशीट फर्जी पाई गई है। विभाग ने कार्रवाई शुरू की तो टीचर गायब हो चुकी है। इसके बाद महिला टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित चल रही दो अन्य अध्यापिकाओं को भी बर्खास्त कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 26 Jul 2024 09:15 PM (IST)
Hero Image
टीईटी के फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी कर रही शिक्षिका सहित तीन बर्खास्त।
संवाद सहयोगी, फिरोजाबाद। टीईटी प्राथमिक स्तर के फर्जी अंक पत्र के सहारे परिषदीय स्कूल में नौकरी कर रही सहायक अध्यापिका सहित तीन शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें से दो विभागीय अधिकारियों को बिना सूचना दिए पिछले 10 माह से अनुपस्थित चल रही थीं।

यह है पूरा मामला

सदर ब्लाक के प्राथमिक स्कूल आनंदीपुर करकौली में मीना देवी सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थीं। एक शिकायतकर्ता ने बीएसए से शिकायत की कि मीना देवी का टीईटी प्राथमिक स्तर का अंक पत्र फर्जी है। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी से शिकायत में लगाए गए आरोप की जांच कराई गई तो आरोप सही पाया गया। इस बीच मामले की भनक पाकर मीना देवी ने स्कूल आना बंद कर दिया। इसके बाद बीएसए ने तीन नोटिस देकर उसे अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुलाया, लेकिन वह एक भी बार उपस्थित नहीं हुईं।

अभिलेखों में गलत पाया गया पता

सहायक अध्यापिका मीना देवी के टीईटी प्राथमिक स्तर के अंक पत्र पर नगला रामकुंवर एटा रोड शिकोहाबाद अंकित है। जब अधिकारियों ने इस पते पर सहायक अध्यापिका को नोटिस भेजा तो वह नहीं मिली। लोगों का कहना था कि इस नाम की यहां कोई महिला नहीं रहती है।

10 माह से बिना अनुपस्थित

इसके अलावा, एका ब्लाक के एबीएसए श्रीकांत पटेल ने बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी कि प्राथमिक स्कूल सराय मटियारी की प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी और प्राथमिक स्कूल मधीपुर की सहायक अध्यापिका श्वेता बंसल पिछले 10 माह से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रही हैं। 

बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों शिक्षिकाओं को बर्खास्त कर दिया है। फिरोजाबाद ब्लाक के एबीएसए ओमप्रकाश अकेला को सहायक अध्यापिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और वित्त एवं लेखाधिकारी को वेतन के रूप में आहरित की गई धनराशि की वसूली करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बदला जाएगा सीएम? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है

यह भी पढ़ें: अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तब कहां जाएंगे, कहां मिलेगी नौकरी? CM योगी ने दे दिया जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।