Move to Jagran APP

कंटेनर में सवार होकर गांव जा रहा था किशोर, अचानक से बैग में हुआ धमाका; एक की मौत- 2 झुलसे

एक किशोर की दुखद मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए जब उनके कंटेनर में रखे बैग में आतिशबाजी और गंधक-पोटाश में विस्फोट हो गया। यह हादसा उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हुआ। विस्फोट के कारण कंटेनर में सवार अन्य यात्री भी घायल हो गए। इस घटना ने दीपावली के जश्न के दौरान सुरक्षा और सावधानी बरतने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Sat, 02 Nov 2024 12:53 PM (IST)
Hero Image
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, सिरसागंज (फिरोजाबाद)। हरियाणा के मानेसर से उन्नाव जा रहे कंटेनर के पीछे रखे बैग में आतिशबाजी और गंधक-पोटाश में दीपावली के दिन गुरुवार सुबह धमाके के साथ आग लग गई। हादसे में दो सवारियां झुलस गईं, जबकि बैग लेकर जा रहा किशोर चलते कंटेनर से नीचे कूद गया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। उसके पिता मददगार की बाइक पर बिठाकर एक घंटे तक घूमते रहे लेकिन कहीं उपचार न मिलने से उसकी मृत्यु हो गई।

मानेसर से चले कंटेनर के पीछे दो दर्जन सवारियां बैठी थीं। ये सभी औरैया और जालौन के निवासी थे। उनमें शामिल 14 वर्षीय दीपेश कुमार ग्राम बस्तीपुर थाना कुठौंद जिला जालौन अपने पिता रविंद्र कुमार के साथ त्योहार मनाने घर जा रहा था। दीपेश के बैग में आतिशबाजी और गंधक-पोटाश रखा था। हाईवे पर नगला राधे मोड़ पर धमाके के साथ बैग में आग लग गई। इससे सनसनी फैल गई।

दीपेश चलते कंटेनर में से कूदने पर घायल हो गया। जबकि 22 वर्षीय रवि ग्राम अमरपुर तिर्वा कन्नौज और शिवकुमार भीकमपुर थाना पूर्वा जनपद उन्नाव झुलस गए। रवि और शिवकुमार के कपड़े भी फट गए। घटना होते ही पिता रविंद्र कुमार बेटे दीपेश को सिरसागंज निवासी मददगार ओमसरन फौजी की बाइक पर लेकर घूमते रहे। उनका कहना है कि कहीं उपचार नहीं मिला।

बाद में वे उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए। डाक्टर ने वहां दीपेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य झुलसे दोनों लोगों को पुलिस सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। एसओ वैभव कुमार सिंह ने बताया, किसी सवारी की बीड़ी से निकली चिंगारी से दीपेश के बैग में आग लगने से धमाका हुआ था।

फिरोजाबाद में पिछले साल से ज्यादा रहा वायु प्रदूषण

ताज संरक्षित क्षेत्र (टीटीजेड) में सितंबर तक अच्छी वर्षा होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) निर्धारित मानक 100 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर से नीचे पहुंच गया था, जिससे लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेना का भरपूर मौका मिला, लेकिन सतर्कता के दावों के बीच दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता खराब होने लगी।

मानकों की अनदेखी से दीपावली के अगले दिन नगला भाऊ में एक्यूआइ 240 व विभव नगर में 290 तक पहुंच गया। जबकि पिछले वर्ष यह 214 व 192 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया था।

पिछले वर्ष की तुलना में ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा। हालांकि दीपावली के अगले दिन ही इसमें सुधार हुआ। शनिवार को नगला भाऊ क्षेत्र में एक्यूआइ घटकर 120 व विभव नगर क्षेत्र में 168 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर पर पहुंच गया। 

वायु गुणवत्ता की स्थिति का मानक

AQI स्थिति
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101- 200  मध्यम
201- 300  खराब
301- 400 बहुत खराब
401-500  खतरनाक

इन मानकों की कराई जांच

स्टैंडर्ड मानक (माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में) अति सूक्ष्म कण (पीएम 2.5)
60 धूल कण (पीएम 2.5)
100 सल्फर डाइ-आक्साइड (एसओ-2) 
80 नाइट्रोजन डाइ- आक्साइड (एनओ-2) 
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।