Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Electricity Supply: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर, यूपी के इस जिले में पांच दिन नहीं होगी बिजली कटौती, भरपूर मिलेगी लाइट

Electricity On Diwali In Uttar Pradesh News फिरोजाबाद जिले में दीपावली पर पांच दिन निर्बाध बिजली देने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। अंडरग्राउंड एलटी लाइनों के साथ ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का काम कराया जा रहा है। वहीं अस्थाई संकट दूर करने के लिए आधा दर्जन माेबाइल ट्राली भी तैयार कराई गई हैं। जिससे बिजली कटौती नही होगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Thu, 02 Nov 2023 11:51 AM (IST)
Hero Image
Firozabad News: दीपावली पर पांच दिन मिलेगी निर्बाध बिजली, तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। रोशनी के पर्व दीपावली के त्योहार पर शहर वासियों को पांच दिनों तक निर्बाध बिजली मिलेगी। त्योहार के समय किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है। एक सप्ताह में समस्त उपकरणों की मरम्मत कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पांच दिन भरपूर बिजली

पांच दिवसीय रोशनी का पर्व 10 नवंबर को धनतेरस के साथ शुरू हो जाएगा। दीपावली पर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सरकारी, प्राइवेट प्रतिष्ठानों के साथ घर रंग-बिरंगी झालरों की रोशनी से जगमग होंगे। दीपावली के त्योहार को लेकर हर ओर रौनक बिखरने लगी है। दीपावली पर विद्युत विभाग द्वारा पांच दिनों तक 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जाएगी।

लोड और संतुलन चेक कराया जा रहा

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. प्रबंध निदेशक अमित किशोर के निर्देश पर विद्युत विभाग ने दीपावली की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसमें विद्युत सबस्टेशनों पर यार्ड में स्थापित ट्रांसफारमर व उपकरणों के साथ शहर में विभिन्न क्षमता के स्थापित ट्रांसफारमरों में लोड संतुलन व तेल चेक कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Firozabad News: हाईवे किनारे होटलों में अय्याशी करते मिले प्रेमी युगल, कमरों में पहुंची पुलिस तो रह गई हैरान, मिला आपत्तिजनक सामान

इसके साथ 33, 11 केवी अंडरग्राउंड व एलटी लाइनों की पेट्रोलिंग कराने कराई जा रही है। जहां-जहां तार नीचे झूल रहे हैं अथवा जर्जर हैं, उनको कर्मचारियों द्वारा ठीक किया जा रहा है।अस्थाई संकट दूर करने के लिए आधा दर्जन मोबाइल ट्राली भी तैयार कराई जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Bijnor News: किशाेर को खा गया खूंखार गुलदार, बिजनौर में 17वीं मौत, घर के आंगन से उठाकर ले गया, जंगल में मिले शव के अवशेष

10-15 नवंबर तक निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। यदि कहीं ट्रांसफारमर फुंकता है, तो मोबाइल ट्राली लगवा कर तत्काल आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी। एक सप्ताह में उपकरणों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। - आरपी वर्मा, एक्सईएन शहर