UP News : फुटपाथ पर सामान रखकर बैठे थे व्यापारी, अचानक पहुंच गई नगर निगम की टीम- हाथ जोड़ते रह गए लोग
जैसे ही अचानक नगर निगम की टीम पहुंची वहां अचानक खलबली मच गई। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि विशेष अभियान के तहत फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। फिर भी दुकानदार नहीं मानेंगे तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रवर्तन दल के कर्नल जीएम खान प्रवर्तन दल व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। नगर निगम प्रशासन द्वारा शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा हो गया। निगम की टीम सड़क घेर कर रखे सामानों को वाहनों में भर रही थी, इस बीच व्यापारी नेता और व्यापारी हंगामा करने लगे। व्यापारियों ने कर्मचारियों से सामान छीनने का प्रयास किया, लेकिन प्रवर्तन दल की सख्ती के चलते वे सफल नहीं हो सके।
फुटपाथ खाली कराने के लिए चलाया अभियान
दैनिक जागरण के ये फुटपाथ हमारा है अभियान के बाद शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र ने प्रवर्तन दल के साथ 11 बजे घंटाघर चौराहे से फुटपाथ खाली कराने के लिए अभियान शुरू किया।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने दुकानों के आगे रखे सामान काे जब्त करना शुरू कर दिया, इस बीच व्यापारीगण एकत्रित हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कर्मचारियों से सामान छीनने का प्रयास किया।
एक घंटे से अधिक चला अभियान
प्रवर्तन दल ने ऐसे लोगों को चेतावनी देकर अलग हटा दिया। नगर निगम अधिकारियों ने घंटाघर से छोटा चौराहा, इमामबाड़ा होते हुए नालबंद चौराहे तक सख्ती से अतिक्रमण हटवाया। एक घंटे से अधिक चले अभियान के दौरान कर्मचारी सड़क पर खड़े ठेल, तख्त व अन्य सामान दो वाहनों में भरकर नगर निगम ले आए, जिससे बाजार में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
यह भी पढ़ें : Agra News : सर्राफ की दुकान में तमंचे लेकर घुसे बदमाश, पिता-पुत्र के हौंसले के आगे पस्त; फायरिंग करते हुए भाग निकले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।